रुद्रपुर (एम सलीम खान) रुद्रपुर देश का किसान अत्यधिक परेशान है ऊपर से तीन काले कानून किसानों के लिए मौत से कम नहीं। रुद्रपुर रोड शो में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने भगवंत मान का गाबा चौक पर स्वागत किया। रोड शो मुख्य बाजार होते हुए गल्ला मंडी के बाद किच्छा के लिए रवाना हुए। भगवंत मान ने कहा की धान गेहूं की खरीद ₹2500 प्रति कुंतल की दर से होगी और 15 दिन के अंदर भुगतान भी कर दिया जाएगा। भाजपा सरकार में किसानों की रीड की हड्डी कही जाने वाली कृषि को पूंजीपतियों के हाथ में बेचने का काम किया जा रहा है। भगवंत मान ने कहा की तीनों काले कानूनों को उत्तराखंड में लागू नहीं होने दिया जाएगा। पांच नयी आधुनिक चीनी मीले खोली जाएंगी और पुरानी चीनी मीलो को पुनर्जीवित किया जाएगा। किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी और पुराना बिल माफ किया जाएगा। फसल खराब होने पर दिल्ली की तर्ज पर ₹50000 प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा दिया जाएगा। समय रहते जनता यह समझ ले की यदि किसान नहीं रहेंगे तो देश कैसे बचेगा। किसान का बेटा खेतों में बेजोड़ मेहनत करता है और बॉर्डर की भी रक्षा करता है आज हम सबको मिलकर इन किसानों की रक्षा करनी है। भगवंत मान ने कहा कि हमारा सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी की गलत नीतियों से है और हमें इसे उखाड़ फेंकना है। कार्यक्रम में कम्पैनियन कमेटी के अध्यक्ष दीपक बाली जी जिलाध्यक्ष मुकेश चावला आप नेता नंदलाल प्रसाद, अमित जैन ,यूनुस चौधरी, नीतीश सिंह सुरेश व्यापारी ,रामचंद्र, गोपाल यादव, सुरेंद्र गाबा, संजय , विनय ,डीके शर्मा, मुकीम कुरेशी इत्यादि थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें