उत्तराखण्ड रुद्रपुर

किसान नेता तजिंदर सिंह विर्क बोलें आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम सलीम खान) (पीएम मोदी के तीनों कृषि कानून वापस लेने के ऐलान के बाद खुल कर मंच पर आए विर्क) रुद्रपुर तराई किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तजिंदर सिंह विर्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीनों कृषि कानून वापस लेने के बाद मंच पर आए। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि किसान आंदोलन महज तीन कृषि कानूनों को वापस लेने पर तक सीमित नहीं है, अभी और भी कुछ मुद्दे हैं जिन पर कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि किसानों आंदोलन में एम एस पी का मुद्दा भी शामिल हैं। जिस पर केन्द्र सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी फसल के उचित मूल्य दिए जाने पर किसानों ने एम एस पी कानून बनाने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अभी तक एम एस पी कोई कानून नहीं बनाया है। इसके अलावा भी कई मुद्दे बाकी है,जिन पर बैठ कर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के आगे किसान आंदोलन मजबूत साबित हुआ है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु नानक जयंती पर तीनों कृषि कानून वापस लेने का फैसला लिया है। विर्क ने कहा कि अभी बहुत से ऐसे मुद्दे बाकी जिन पर सरकार ने कोई फैसला नहीं किया है। तजिंदर सिंह विर्क ने कहा कि हमने पहले ही घोषणा की थी कि जब तक सरकार किसानों की हर मांग का निस्तारण गंभीरता से नहीं करेगी,जब तक आंदोलन जारी रहेगा। वही उन्होंने तीनों कृषि कानून वापस लेने पर देश भर के किसानों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि किसानों के मजबूत हौसलों की वजह से केंद्र सरकार ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। इसके लिए मैं देश के किसानों को शुभकामनाएं देता हूं। वही उन्होंने किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को नम आंखों से श्रद्धांजलि भी दी। इस दौरान उनके साथ युवा किसान नेता सासब सिंह सेखों, युवा कांग्रेस नेता सुशील गाबा,गूरनाम सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में निरंतर बढ़ती जा रही अपराधिक वारदातों के खिलाफ महिलाओं में मुखर होने लगा आक्रोश……..

Leave a Reply