उत्तराखण्ड लालकुआं

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया भारत बंद का समर्थन

ख़बर शेयर करें -

लालकुआ– (जफर अंसारी) किसान विरोधी बिल के विरोध में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पहुंचकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की | किसान काग्रेंस के प्रदेश महामंत्री गिरधर बम के नेतृत्व में तहसील पहुंचे दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भारत बंद का समर्थन करते हुए रजिस्ट्रार कानूनगो मोहित बोरा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा। वहीँ प्रदेश महमंत्री गिरधर बम ने कहा कि किसान हमारा अन्नदाता है | केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार लगातार किसानों के विरोध में फैसले ले रही है ऐसे में इस सरकार को पल भर भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। किसान अपनी बात राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के सामने रखना चाहते हैं लेकिन उन्हें आन्दोलन को मजबूर किया जा रहा है उन्होंने कहा कि किसान की एक ही और जायज मांग है कि सरकार एमएसपी समाप्त करे, किसान विरोधी कानूनों को वापस ले | लेकिन सरकार उनकी बात मानने को तैयार नहीं है आज भारत बंद को सफल बनाने के लिए तमाम दल, संगठन किसानों के साथ खड़े हैं ।उन्होंने कहा कि किसान अन्नदाता है सबको उनका साथ देना चाहिए उन्होंने कहा कि इस किसान विरोधी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। सरकार को चाहिए कि हमारे अन्नदाता के पक्ष में किसान विरोधी बिल को वापस लाए उन्होंने कहा कि आज पूरा देश किसानों के पक्ष में है। सरकार को किसानों के पक्ष में तत्काल इस कानून को वापस लेना चाहिए उन्होंने कहा कि यह सरकार अम्बानी अडानी की सरकार है इसे आम जनता से कोई लेना देना नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  बैंक ऑफ़ इंडिया स्टाफ यूनियन गाजियाबाद में किया एक आम सभा का आयोजन…….

Leave a Reply