रुद्रपुर

कांग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा का इस्तीफ़ा जिला अध्यक्ष ने किया नामंजूर

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-( वसीम हुसैन) कांग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा का इस्तीफ़ा जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने  नामंजूर कर दिया है। इधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तिलक राज बेहड़, वरिष्ठ समाजसेवी गिरीश साहनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा और युवा कांग्रेस नेता अनिल रावत के साथ गाबा के निवास स्थान पहुँचे, जहाँ साहनी नें सुशील के साथ ही उनके परिजनों से मुलाकात कर आखिरकार सुशील गाबा को राजनीति व कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहने के लिए मना लिया। बेहड़ ने सुशील के परिजनों से वार्ता करते हुए कांग्रेस पार्टी के लिए सुशील की सेवाओं को सराहा। बेहड़ नें उनसे वार्ता कर कहा कि हमेशा अपने कंधे पर कांग्रेस पार्टी का झण्डा उठाये सुशील नें काँग्रेस की मजबूती के लिए कार्य किया है । सुशील नें बहुत ईमानदारी से आम जनता, व्यापारियों,मजदूरो और  छात्रों की लड़ाई लड़ी है। सैकड़ों आंदोलन इस बात की गवाही भरते है। ऐसे में समाज के अंतिम पायदान पर खड़ी जनता के लिए सुशील एक उम्मीद हैं, इसलिए उनको अपने व्यापार के साथ ही समाज को भी समय देना चाहिए। तमाम वार्ता के बाद सुशील गाबा के माता-पिता ने सुशील को व्यापार के साथ ही कांग्रेस पार्टी व समाज को समय देने के लिए आदेशित किया। सुशील की माताजी ने कहा कि परिवार के साथ ही समाजसेवा, राष्ट्रसेवा भी जरूरी है, इसलिए आप राजनीति को पूरी ईमानदारी के साथ एक मिशन के रूप में कांग्रेस पार्टी के साथ पूर्व की भांति कार्य करें। अपने पिताजी व माताजी के आदेशानुसार सुशील गाबा ने कांग्रेस पार्टी को सहयोग व समय देनें का निर्णय लेकर अपने इस्तीफ़े की वापसी पर सहमति जता दी।

Leave a Reply