उत्तराखण्ड काशीपुर

ऑल इंडिया केंद्रीय गुरु सिंह सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे राष्ट्रीय सचिव के कार्यालय, प्रेस वार्ता का किया आयोजन

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर– (सुनील शर्मा) ऑल इंडिया केंद्रीय गुरु सिंह सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरविंदर सिंह मारवाह काशीपुर में सभा के राष्ट्रीय सचिव आशीष अरोरा बोबी के कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता आयोजित की। आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरविंदर सिंह मारवाह ने बीते दिनों प्रदेश में भारी बारिश के चलते आयी आपदा पर केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आपदा में राज्य सरकार ने जनता की कोई मदद नहीं की। आपदा में आम जनता से लेकर किसानों तक का जबरदस्त नुकसान हुआ है। किसानों की फसल बर्बाद हो गयी। उन्होंने कहा कि दस दिनों में आम जनता के साथ साथ आपदा में पीड़ित किसानों की मदद नहीं की तो वह न्याय दिलाने के लिए आंदोलन करेंगे। उन्होंने पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतें वापस पुरानी कीमतों पर लाने की मांग करते हुए कीमतें वापस नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। वहीं उन्होंने केंद्र सरकार से तीनों काले कृषि कानून वापस नहीं लेने पर गद्दी छोड़ने की बात कहते हुए कहा कि ऑल इंडिया केंद्रीय गुरु सिंह सभा के अधीन 15 हजार गुरुद्वारों ने प्रण  लिया है कि आंदोलनरत किसानों की हरसंभव मदद सभा की तरफ से की जाएगी। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस 70 में से 60 सीटें जीतकर सरकार बनाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस द्वारा समाज में आपसी भाई चारा बढ़ाने हेतु सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों के साथ की गयी ‘पीस कमेटी’ की बैठक......

Leave a Reply