उत्तराखण्ड रुद्रपुर

एस ओ जी को मिली बड़ी सफलता तस्करी को ले जा रहे 190 कछुए किए बरामद

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम सलीम खान) एस ओ जी को मिली बड़ी सफलता तस्करी को ले जा रहे 190 कछुए किए बरामद (कछूओ को वन विभाग को सौंपा अंतराष्ट्रीय बाजार में कछुओं की कीमत दो करोड़ आंकी) रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर एस ओ जी एवं पुलभट्टा पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो वन्यजीव तस्कारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक कार से 190 कछुए बरामद बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन कछुओं की कीमत दो करोड़ रुपए आंकी गई है। बताया जा रहा है कि बरामद कछुए गंगा मृदृशल्क प्रजाति के हैं। वही पुलिस ने बरामद कछूओ को वन विभाग को सौंप दिया है। वन विभाग की टीम ने कछुओं को जलशाय में छोड़ दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सोमवार रात करीब 1.45 बजे एस ओ जी प्रभारी कमलेश भट्ट को सूचना मिली कि कछुओं की तस्करी की बड़ी खेप बरेली उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड लाएं जा रहें। सूचना पर एस ओ जी प्रभारी कमलेश भट्ट ने पुलभट्टा पुलिस के पास बैरियर लगाकर वहां से आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एक कार बरेली रोड से आती दिखाई दी। पुलिस चोर को देखते हुए कार चालक ने कार को भगाने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मोतीपुर नंबर 1 दिनेश पुर निवासी प्रह्लाद मंडल और सी ब्लॉक ट्रांजिट कैंप रूद्रपुर निवासी विष्णु डे बताया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो पुलिस को 3 बोर रखें दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन बोरो खोल कर देखा तो उनमें करीब 190 जिंदा कछुआ भरे हुए थे। साथ ही पुलिस को कार से एक इलेक्ट्रॉनिक कांटे के साथ ₹5000 नगद व मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कछुए को वन विभाग को सौंप दिया। जिसके बाद वन विभाग तस्करों से बरामद इन कछुओं को अपने साथ ले गए और उन्हें जलाशयों में छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  शहर के नामी स्कूल में असम के छात्र से रैगिंग और यौन उत्पीड़न, हॉस्टल में की गई मारपीट से मचा बवाल.....

Leave a Reply