रुद्रपुर (एम् सलीम खान) न्याय के लिए खुले रहेंगे डीआईजी आवास के द्वार (कुमाऊं का हर पुलिस अधिकारी अपने कैंप कार्यालय में खोलें शिकायत प्रकोष्ठ-डीआईजी भरणे) (एस एस पी एएसपी और सीओ को जारी हुए आदेश)-(हफ्ते में दो दिन डीआईजी कुमाऊं स्वयं सुनेंगे जन समस्याएं) हल्द्वानी डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे ने बड़ा फैसला लिया है। वहीं अब जनता की समस्याओं के लिए डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे के आवास आम जनता के लिए हर वक्त खोल दिए गए हैं। यह व्यवस्था सिर्फ डीआईजी के आवास पर ही नहीं बल्कि हर पुलिस अधिकारी के आवास पर होगी, यह व्यवस्था कोतवाल से ऊपर के हर स्तर के पुलिस अधिकारी के लिए है। वहीं यह व्यवस्था पूरे कुमाऊं में लागू होगी। डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे ने कहा कि लगातार शिकायतें आ रही है कि थाना स्तर चौकी और अधिकारी स्तर पर फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। इसलिए उन्होंने इस कार्य की शुरुआत अपने आवास से की है। उन्होंने अधिनस्थ अधिकारियों को आदेश दिया है कि डीआईजी आवास के दरवाजे ऐसे बनाएं जाए जो 24 घंटे फरियादियों के लिए खुले रहें। इस शिकायत प्रकोष्ठ यूनिट में एक निरीक्षक 24 घंटे लोगों की शिकायतों को सुनने के लिए मौजूद रहेगा। इसके अलावा डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे शुक्रवार और शनिवार को अपने आवास पर जन समस्याएं सुनने के लिए स्वयं मौजूद रहेंगे। यह व्यवस्था पूरे कुमाऊं में लागू होगी और इसके लिए कुमाऊं के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों,अपर पुलिस अधीक्षकों और पुलिस क्षेत्राधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।हर अधिकारी के आवास पर पर शिकायत प्रकोष्ठ सेल होगा और शिकायत सुनने के लिए 24 घंटे एक निरीक्षक या उपनिरीक्षक तैनात रहेगा। अब पुलिस हैल्पलाइन नंबर हो सकेगी भू माफियाओं की शिकायत भू माफियाओं को लेकर डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे काफी गंभीर है। उन्होंने भू माफियाओं के चंगुल में फंसे लोगों को बड़ी राहत दी है। अगर आप भू माफिया के चंगुल में फंसे हैं या फिर कोई व्यक्ति सरकारी या नजूल भूमि पर कब्जा करने की फिराक में हैं तो अब उससे डटकर मुकाबला कर किया जा सकता है।आप इस समस्या के समाधान के लिए पुलिस जारी हैल्पलाइन नंबर 05946-283601 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे ने बताया कि कुमाऊं में जमीन संबंधी धोखाधड़ी के मामले तेजी से बढ़ रहें हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हैल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। डीआईजी ने कहा कि इस तरह मामले सबसे अधिक जनपद ऊधम सिंह नगर और नैनीताल में देखने को मिल रहें हैं। लोगों को धोखा दे झूठें आश्वासन व फर्जी दस्तावेज के आधार पर दूसरे की भूमि को अपना दर्शा एक प्लांट कई लोगों को बेच दिया जाता है। ऐसे लोग सरकारी जमीन या नजूल भूमि पर भी कब्जा कर लेते हैं। डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे ने लोगों से अपील की है कि अगर इस तरह की शिकायत किसी के पास है तो वह जारी हैल्पलाइन नंबर पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। डीआईजी ने बताया कि अभी तक ऐसे पांच मामलों में भू माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, और पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। जबकि 23 मामलों की जांच पड़ताल की जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें