उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर रुद्रपुर

एसओजी को मिली बड़ी सफलता 50 लाख की स्मेक के साथ दो आरोपियो को किया गिरफ्तार, देखे कहाँ का है मामला

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर -50 लाख की स्मेक के साथ एसओजी की टीम ने दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी यूपी से स्मेक की खेप ला कर उत्तराखंड के कई जनपदों में सप्लाई करते थे। आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। जनपद पुलिस द्वारा मई माह में 736 ग्राम स्मेक के साथ 30 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में एसओजी की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम द्वारा पुलभट्टा थाना क्षेत्र से दो सौ ग्राम स्मेक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी यूपी के रहने वाले है। जो उत्तराखण्ड के कई जनपदों में स्मेक की सप्लाई करते थे। पकड़ी गई स्मेक की कीमत अंतरास्ट्रीय बाजार में 50 लाख रुपये आकि जा रही है। कल देर सायं एसओजी की टीम को सूचना मिली थी कि यूपी से स्मेक की खेप लायी जा रही थी। जिसपर टीम पुलभट्टा थाना क्षेत्र पहुच कर बरेली बॉडर के पास ग्राम सुतैया को जाने वाले रास्ते चेंकिंग अभियान चलाया गया। इसी बीच दो आरोपी दिखाई दिए। शक होने पर जब उनकी तलाशी ली गयी तो युवकों के पास से 205 ग्राम स्मेक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियो ने अपना नाम फिरासत ओर राजेश निवासी बरेली बताया। आरोपियो ने बताया कि उत्तरप्रदेश नवाबगंज निवासी सज्जाद उन्हें स्मेक की खेप लाता है और उनके द्वारा किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता, रुद्रपुर टनकपुर लोहाघाट आदि स्थानों में उचे दामो पर सप्लाई करते है। आरोपियो के खिलाफ थाना पुलभट्टा में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायलय में पेश किया जा रहा है। एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने बताया कि कल देर सायं एसओजी की टीम ने दो आरोपियों को स्मेक की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। जनपद में मई माह में 7.36 ग्राम स्मेक के साथ 30 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत ढाई से तीन करोड़ रुपये आकि गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ब्याज माफिया एक्टिव, कमिश्नर ने लोगों से की अपील……

Leave a Reply