उत्तराखण्ड रुद्रपुर

एशियन जु–जित्सु चैंपियनशिप में पदक जीतकर खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया सम्मानित।

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- (वसीम हुसैन) पांचवी एशियन जु-जित्सु चैंपियनशिप, आबू धाबी में भारत देश का परचम लहरा कर लौटे उत्तराखंड के जु–जित्सु खिलाड़ियों को 29 सितंबर 2021 को देहरादून सीएम आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने आगामी एशियन इंडोर और मार्शल आर्ट गेम्स, एशियन गेम्स, और वर्ल्ड जुजित्सु चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। सभी खिलाड़ियों ने पदक तालिका में स्थान पाकर पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया जो हम सभी प्रदेशवासियों और खेल प्रेमियों के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने खिलाड़ियों को होने वाली समस्याओं और सभी  खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति और मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने का भी आश्वासन दिया। जु–जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव रेंशी विनय कुमार जोशी ने बताया कि, जु–जित्सु इंटरनेशनल फेडरेशन (जेजेआईएफ) और जु–जित्सु एशियन यूनियन (जेजेएयू) के नेतृत्व में, आबू धाबी में आयोजित हुई| पांचवी एशियन जु-जित्सु मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में भारत देश से 38 सदस्यीय दल ने देश का प्रतिनिधित्व कर उत्तराखण्ड राज्य के छह खिलाडिय़ों ने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 रजत और 4 कांस्य पदक हासिल करते हुए 6 पदक हासिल कर, 14 देशों की श्रृंखला में आठवां स्थान प्राप्त किया। जिसमें शिवानी गुप्ता –70 किलो भार वर्ग की जुजित्सु फाइटिंग में रजत पदक व फिटिंग कॉन्टैक्ट में रजत पदक, नव्या पांडे ने –48 किलोभार वर्ग की जुजित्सु फाइटिंग में कांस्य पदक व फिटिंग कॉन्टैक्ट में कांस्य पदक, मंदीप कौर ने – 63 किलोभार वर्ग की जुजित्सु फाइटिंग में कांस्य पदक, मुकेश कुमार ने +94 किलोभार वर्ग की जुजित्सु कॉन्टैक्ट में कांस्य पदक एवं कमल सिंह ने पांचवी रैंक, विनोद लखेरा ने छठवीं रैंक हासिल की। साथ ही सभी विजेता खिलाड़ियों ने वर्ष 2021 में ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (ओसीए) के नेतृत्व में थाईलैंड चोंगबुरी में आयोजित होने वाली एशियन इंडोर एंड मार्शल आर्ट्स गेम्स 2022 के लिए अपना स्थान पक्का किया। इस अवसर पर जिला जुजित्सू एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर (रजि) के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने सभी विजेता खिलाड़ियों को खेल निदेशालय से छात्रवृत्ति और अन्य खेल सुविधाएं प्रदान की और जु–जित्सु खेल को खेल नीति में शामिल किए जाने हेतु ज्ञापन भी दिया। मुख्यमंत्री ने कमल सिंह को उक्त प्रतियोगिता के लिए 90000 की धनराशि दिए जाने हेतु आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला जु–जित्सु एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के महासचिव ऋषि पाल भारती, खेल सचिव, खेल निदेशक, संयुक्त निदेशक खेल डॉ. धर्मेंद्र भट्ट, सभी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुकेश बोरा पर दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया……

Leave a Reply