उत्तराखण्ड काशीपुर

एटीएम से धोखाधड़ी कर निकाली लाखों की रकम

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा)-  काशीपुर में एटीएम से धोखाधड़ी कर बैंक एकाउंट से लाखों की रकम निकालने के आरोप में एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आईटीआई थाना ग्राम रायपुर खुर्द निवासी जसवीर सिंह ने पुलिस में तहरीर देकर बताया, एमपी चौक के पास आईडीबीआई एटीएम से पांच हजार रूपये निकालने गया और भूलवश अपना एटीएम कार्ड मशीन में लगा छोड़ आया। इसी दौरान एटीएम में एक महिला व अन्य लोग मौजूद थे। तहरीर में कहा कि 10 व 11 जुलाई को उसके भाई के खाते से एक लाख 22 हजार 655 रूपये निकाल लिये।

पुलिस ने ग्राम मुड़िया निवासी सुमन चन्द्रा को पकड़ा है। सुमन के पास से दो एटीएम पीएनबी, एक एटीएम एसबीआई और आठ हजार रूपये बरामद हुए। सुमन ने पुलिस को बताया मैं विधवा औरत हूं और मेरा जसविन्दर सिंह निवासी चन्दनपुरा थाना केलाखेड़ा से प्रेम प्रसंग चल रहा है। हम दोनों जसपुर खुर्द किराये में रहते हैं। जसविन्दर अपने पास चार-पांच एटीएम लेकर जाता था। जीरो बैलेंस होने की वजह से एटीएम से पैसे नहीं निकलते थे, जिससे हम लोग लाइन में खड़े होकर भोलेभाले लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर उनका एटीएम कोड जानकर उनके खातों से पैसे निकाल लेते थे। माह जुलाई में एमपी चौक के निकट आईडीबीआई एटीएम मशीन के पास एक एटीएम कार्ड मिला, जो कि एटीएम मशीन में कई बार कोड लगाने पर भी नहीं चला। फिर लक्की नम्बर लगाने पर खुल गया, जिससे उन्होंने रूपये निकाल लिये। जसविन्दर सिंह सम्भल में एटीएम बदलकर धोखाधड़ी के केस में बंद है। पुलिस ने जसविन्दर सिंह को पूर्व में वारंटबी लेकर गिरतार किया गया है। महिला को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार, कां. इन्दर सिंह, मनोहर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, विनोद भट्ट व कां. सीता चौहान थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

Leave a Reply