उत्तराखण्ड रुद्रपुर

एक रुपये की रस्म के साथ दहेज रहित विवाह करके समाज में आदर्श प्रस्तुत किया भारद्वाज परिवार ने

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं (जफर अंसारी) बेरीपड़ाव निवासी प्रमुख व्यवसायी दिनेश भारद्वाज ने अपने सुपुत्र का दहेज रहित विवाह करके समाज में एक महान आदर्श प्रस्तुत किया है, रिश्ते की पावनता को यादगार स्वरुप प्रदान करनें के लिए मात्र एक रुपये की रस्म अदायगी में यह विवाह हरियाणा में सादगी पूर्वक बीतें दिनों धूमधाम के साथ आयोजित हुआ वरिष्ठ़ महामण्डलेश्वर सोमेश्वर यति महाराज ने वर -बधु को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि दिनेश भारद्वाज जी व उनके  परिजनों ने बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ , बेटी को परम सम्मान दो , बहू को बेटी की तरह ही स्नेह दो, बेटियां सौभाग्य का प्रतीक है इन सुन्दर वाक्याशों को चरितार्थ करके समाज के भीतर एक बेहतर आदर्श प्रस्तुत किया है इस तरह की सीख सभी को लेनी चाहिए महाराज ने कहा दहेज कुप्रथा भारतीय समाज के लिए एक भयंकर अभिशाप की तरह है हमारी सभ्यता एवं संस्कृति पर यह एक बड़ा कलंक है दहेज जैसी कुरीति को दूर करने के लिए देश के युवा वर्ग को आगे आना चाहिए महाराज ने कहा कि भारद्वाज परिवार ने दहेज रहित विवाह से समाज में एक महान् आदर्श प्रस्तुत किया है। उल्लेखनीय है, कि यहाँ बेरीपड़ाव निवासी सुदेश एंव दिनेश भारद्वाज के सुपुत्र चिरंजीवी प्रिंस भारद्वाज का विवाह  हरियाणा के नरवाना जिला जिंद निवासी सुपुत्री संतोष शर्मा एंव रमेश शर्मा की सुपुत्री आयुष्मती एकता के साथ बीते दिवस सादगी पूर्वक धूमधाम के साथ सम्पन हुआ आदर्शमय इस विवाह समारोह में क्षेंत्र के तमाम समाज सेवी, राजनीतिज्ञों,आध्यात्मिक जगत की विभूतियों एंव पत्रकारों सहित तमाम स्नेही मित्रजनों ने वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान कर उनके यशस्वी व मंगलमयी जीवन की कामना की*

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बेस अस्पताल में स्वास्थ्य जांच की नई दरें जल्द होंगी लागू.....

Leave a Reply