उत्तराखण्ड क्राइम हल्द्वानी

उफ महज गाली देने पर कुछ इस तरह की गई दो युवकों की हत्या…पढ़े क्या है पूरा मामला…. 

ख़बर शेयर करें -

पत्थरों से कुचलकर दो युवकों की हत्या

मगलपडाव में शनिवार की रात हुई वारदात

दोनों मामलों में पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी-(आरिश सिद्दीकी) दमुवाढूगा के पनियाली और मगलपडाव इलाके में शनिवार देर रात मामूली विवाद और सिर्फ गाली के चलते दो युवकों की पत्थरों से कुचलकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। पुलिस ने दोनों मामलों में हत्यारोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।दमुवाढूगा क्षेत्र में शराब पीने के बाद दो मित्रों के पनपने विवाद और गाली-गलौज के चलते एक दोस्त ने अपने ही जिगरी दोस्त की पत्थरों से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।दिल दहला देने वाले इस मामले के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। रविवार को पहले दोनों दोस्तों में किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया।

 

जिसके बाद एक दोस्त ने अपने दूसरे दोस्त को पहले तो तमंचे मारें फिर गंदी गंदी गालियां दी।बस ये ही गालियां हत्यारोपी के मन को आक्रोशित कर गयी। जिसके बाद गु्स्से से लाल पीले जिगरी दोस्त ने अकेले होने का इंतजार किया और जब उसे मौका मिला तो उसे बेहरमी से मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद हत्यारोपी मौके से भाग खड़ा हुआ। लेकिन पुलिस से बच नहीं सका। निर्मम तरीके से की गई इस हत्या की सनसनीखेज वारदात वही लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। जवाहर नगर दमुवाढूगा तोक पनियाली के रहने वाले प्रकाश बैरागी उम्र 25 वर्ष पुत्र बासुदेव बैरागी अपने परिवार में सबसे छोटा था, और मजदूरी का काम किया करता था। उसकी दोस्ती पड़ोस के रहने वाले मोहित चन्द्र आर्या उम्र 20 पुत्र दीवाना चन्द्र आर्या से थी।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब......

 

बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को प्रकाश और मोहित ने पार्टी का मंसूबा बनाया। प्रकाश ने घर पर कहा कहीं कि वह काम करने जा रहा है, लेकिन वह मोहित व अन्य मित्रों के साथ सेरसपाटे के निकल गया। उन्होंने दिन भर शराब पी और शाम होते होते सभी अपने घर पहुंच गए। बताया गया कि यहां भी उन्होंने शराब पी इसी बीच प्रकाश और मोहित के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। प्रकाश ने मोहित के गाल पर तमंचे जड़ दिए। उसने उसे मा बहन की गालियां देना शुरू कर दिया।इस दौरान प्रकाश के अन्य साथी ये देख मोहित कुछ नहीं कर पाया और वहां से चला गया। लेकिन उसने अपने गुस्से को दबाएं रखा। मोहित ने प्रकाश को मौत के घाट उतारने का मंसूबा बना लिया और वह प्रकाश के अकेले होने का बेसब्री से इंतजार करने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  कुंडेश्वर रोड स्थित समर स्टडी सिटी हॉल के सक्षम व दीपांशी का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु चयन

 

इस दौरान वह आसपास घूमता रहा।देर रात जब प्रकाश घर की ओर जाने लगा तो मोहित ने उसका पीछा कर उस पर हमला कर दिया। उसने पीछे से पैर मारते हुए प्रकाश को जमीन पर गिर दिया। जिसके बाद वही पड़े पत्थर से मोहित ने सिर और चेहरे पर एक के बाद एक हमले शुरू कर दिए। मोहित तब तक हमला करता रहा जब तक उनकी मौत नहीं हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद वह सीधे अपने घर चला गया।खून से सने कपड़े बदलकर वह भागने की फिराक में था,

यह भी पढ़ें 👉  मानव अधिकार संरक्षण केंद्र उत्तराखंड संस्था ने पुलिस के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित......

 

लेकिन पुलिस को हत्या की भनक लग चुकी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू करते हुए मोहित के घर तक पहुंच गई। हत्या की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने प्रकाश की हत्या करने मामले में मोहित को गिरफ्तार कर लिया। मोहित ने जब तक प्रकाश पर वार किए तब तक उसकी मौत नहीं हो गयी।पत्थर के करीबन 12 वारो से एक दोस्त ने अपने ही जिगरी दोस्त को मौत के घाट उतार दिया।इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने किया। उन्होंने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की।

Leave a Reply