लालकुआं

उत्तराखंड 2022 विधानसभा चुनाव की आहट शुरू, एसडीएम ने किया बूथ स्थलों का निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं – (जफर अंसारी) उत्तराखंड प्रदेश में आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं जिनकी आहट अभी से शुरु हो गई है जहां एक और राजनैतिक दलों के नेता जन संपर्क साधने में जुटे हुए हैं तो वही प्रशासन ने भी तय समय पर चुनाव कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। हल्द्वानी एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने तहसील लालकुआं पहुंचकर अधीनस्थों की बैठक ली जिसके बाद उन्होंने रेलवे कॉलोनी स्थित मतदान बूथ का निरीक्षण किया बाद में उन्होंने डौली रेंज लालकुआं में बनाए जाने वाले बूथ का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 2022 में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उन्होंने बूथ स्थलों का निरीक्षण शुरू कर दिया है उन्होंने बताया कि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, बूथ स्थल पर पेयजल, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है साथ ही कोरोना के दृष्टिगत मतदाताओं को परेशानी ना हो और ज्यादा भीड़ भाड़ की वजह से संक्रमण फैलने का खतरा ना हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस दौरान उनके साथ तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  परमिशन की आड़ में काट डाले सागौन के हरे भरे पेड़" विभाग ने शुरू की जांच".......

Leave a Reply