उत्तराखण्ड काशीपुर

उत्तराखंड स्टेट पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आगाज, पूरे राज्य से लेंगे प्रतिभागी भाग

ख़बर शेयर करें -

 

काशीपुर – (सुनील शर्मा) उत्तराखंड स्टेट पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन  के निर्देशन में काशीपुर में दो दिवसीय पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर महापौर उषा चौधरी ने चैम्पियनशिप का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरा संदीप सिंह चीमा ने 340 किलो भार उठाकर सबको चौंका दिया। यहां से जीतने वाले प्रतिभागी अगले माह नवम्बर में गोवा में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। नैनीताल, ऊधम सिंह नगर के पूर्व सांसद, पूर्व नेशनल चैम्पियन और एशियन सिल्वर मेडेलिस्ट  केसी सिंह बाबा की अध्यक्षता में शुरू हुई |चैम्पियनशिप की शुरुआत में 15 वर्षीय पॉवर लिफ्टर हिमेश  ने 170 किलो भार उठाकर मौजूद लोगों को दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया। इसके बाद प्रतियोगिता के बीच दूर-दराज से आये खिलाड़ियों ने अपना-अपना हुनर दिखाकर दबदबा कायम रखा। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए पूर्व राष्ट्रीय एशियाई चैंपियन और उत्तराखंड पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव  फैय्याज अहमद ने बताया कि  दो दिवसीय चैंपियनशिप में पूरे राज्य से प्रतिभागी भाग लेंगे |  आयोजन के दूसरे दिन  डेड लिफ्टर सेम केटेगरी में  महिला और पुरूष के बीच प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। चेम्पियनशिप के लिए 100 से अधिक पॉवर लिफ्टर काशीपुर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि आज बेंच प्रेस चैम्पियनशिप में 59 किलोभार वर्ग, 66 किलो भार वर्ग, 74 किलो भार वर्ग, 83 किलो भार वर्ग, 93 किलो भार वर्ग, 105 व 120 प्लस भार वर्ग में खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। चैम्पियनशिप का संचालन उत्तराखंड स्टेट पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार और समाजसेवी आसिफ रजा कर रहे थे। इस मौके पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल, वरिष्ठ कांग्रेसी कैलाश सहगल, विक्रम सिंह पठानिया, पुष्पा बर्थवाल, गिरीश जोशी, राजेंद्र सिंह भिंडर, मुकेश पाल, साबिर हुसैन सलमानी, अमित कुमार, अमन राय वोहरा, गुरमुख सिंह, मोनिश खान, मुद्दसर खान, दिलशाद, भगवंत सिंह खोलिया, संतोष सिंह, संतोष कौर, चेतन अरोरा, अब्दुल कादिर, मुज्जिमल खान, अर्पित मेहरोत्रा, आशु टंडन, पार्षद श्रीमती संतोष, जतिन नरूला, मौ. यामीन, तौकीर अंसारी, मौ. इरफान, शबाव खान आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में गरीबों के आशियाने के लिए शुरू करेगा सर्वे आवास विभाग......

Leave a Reply