रुद्रपुर

उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मनाया लोक पर्व हरेला

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर – (शादाब हुसैन ) ओमेक्स सोसायटी में उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ , वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट सुनील खेड़ा एवं उत्तरांचल पंजाबी महासभा के महा नगर अध्यक्ष सुरेंद्र मिड्डा के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने लोक पर्व हरेला के शुभ अवसर पर सोसायटी परिसर में 51 पौधों का पौधारोपण कर पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के औषधीय, फल एवं पुष्पों सहित छायादार पौधों का रोपण किया गया एवं पिछले वर्ष लगाए गए पौधों की देखभाल का संकल्प भी लिया गया । कार्यक्रम में हरेला पर्व एवं पौधारोपण के महत्व पर विचार व्यक्त किये गए  और हरेला पर्व का महत्व बताया। इस दौरान भारत भूषण चुघ ने कहा कि सांस्कृतिक धरोहर को बचाने के लिए समाज को हरेला पर्व व अन्य लोक पर्वों को व्यापक रूप से मनाने की आवश्यकता है तभी भावी पीढ़ी अपनी संस्कृति से जुड़ने के लिए प्रेरित होगी। उन्होंने कहा कि हरेला संस्कृति और पर्यावरण के प्रति प्रेम का पर्व है। उन्होंने कहा कि पर्यावण संरक्षण के लिए ऐसे पर्वों को बड़े स्तर पर मनाया जाना चाहिए। पंजाबी महासभा के नगर अध्यक्ष सुरेंद्र मिड्डा ने सभी से पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने का आहवान किया उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने जीवन के महत्वपूर्ण अवसरों पर वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि आने वाले समय में हमें शुद्ध प्राण वायु उपलब्ध हो सके इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार फुटेला , कुमाऊँ प्रभारी अशोक छाबड़ा, महामंत्री  दीपक अरोरा, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सुखीजा, बरीत सिंह , विशाल खेड़ा, नीरज त्यागी , यशपाल घई, अभिनव छाबड़ा, प्रवेश साहनी, सुनील शर्मा, प्रीत चिलाना, सन्नी धवन, लवी नरुला, कपिल अरोरा, प्रताप सुखीजा, संतोष रगोड़े, जोगेंद्र गुम्बर, ज्ञान सिंह , राहुल सिंह, इन्द्रसेन खेड़ा, ललित गोयल सहित सोसायटी के नागरिक गणों ने भी वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया l

Leave a Reply