लालकुआं

ईद के त्यौहार को लेकर प्रशासन ने की सर्वधर्म के लोगों के साथ बैठक

ख़बर शेयर करें -

लालकुआ– (जफर अंसारी) ईद के त्यौहार को लेकर प्रशासन ने सर्वधर्म के लोगों के साथ बैठक की जिसमें बकरीद को शांन्ति और सौंहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई। बता दें कि बकरा ईद के त्यौहार को लेकर कोतवाली परिसर में उप जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें कुर्बानी और अन्य मामलों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में उप जिला अधिकारी मनीष कुमार ने लोगों से कोरोना महामारी के मद्देनजर सावधानी बरतने की बात कही और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने और  भीड़ भाड़ न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कुर्बानी खुले में नही की जायेगी और कुर्बानी के वक्त निमयों का पुरा ध्यान रखें और’ मास्क अवश्य लगाएं साथ ही आदेशों का पालन करते हुए मस्जिद में नमाज अदा करे। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  जरा सी जल्दी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों को जीवन की कोई परवाह नहीं.......

Leave a Reply