काशीपुर – (सुनील शर्मा) देश में ईदुल अजहा में भाईचारा कायम रहे और किसी भी समुदाय की भावनाए आहत न हो इस को लेकर उत्तराखंड की जिला ऊधम नगर पुलिस ने कवायद तेज कर दी है। जनपद के अन्य पुलिस थानों के साथ साथ काशीपुर कोतवाली में क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदाय के संभ्रांत लोगो के साथ अधिकारियों ने एक बैठक आयोजित की जहां बैठक में उपस्थित पुलिस के अधिकारियों समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने मुस्लिम समुदाय से ईद पर जानवरो को जिबह करने के दौरान अन्य समुदाय की भावनाओ का ख्याल रखने और तस्वीरों आदि को सोशल मीडिया पर अपलोड न करने की अपील करते हुए शांति कायम रखने की हिदायत दी है। इस दौरान मुस्लिम समाज के रहनुमाओं ने भी बिजली पानी और साफ सफाई सहित अन्य सामाजिक जरूरतों को सामने रखते हुए बेहतर व्यवस्था बनाने की प्रशासन से अपील की ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें