रुद्रपुर

ईएसआई हॉस्पिटल की ओर से उत्तराखंड खबरनामा की टीम को दिया गया कोरोना योद्धा का सर्टिफिकेट

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर– (शादाब हुसैन )रुद्रपुर के ईएसआई हॉस्पिटल में उत्तराखंड खबरनामा की टीम को कोरोना योद्धा का सर्टिफिकेट दिया गया डॉक्टर प्रतीक ने कहा कि उत्तराखंड खबरनामा की टीम ने कोरोना महामारी के टाइम में जो कवरेज दिखाई है वह अपने आप में एक बहुत बड़ी तारीफ है क्योंकि कोरोना महामारी के समय हर इंसान इंसान से बच रहा था लेकिन उत्तराखंड खबरनामा की टीम ने पीपीई किट पहन कर कोरोना मरीजों की लाइव जानकारी दी जिसमें उनकी टीम का और उनके चैनल का बहुत बड़ा योगदान रहा उन्होंने उत्तराखंड खबरनामा के दर्शकों और साथ में उधम सिंह नगर उत्तराखंड की जनता को कोरोना मरीज से लाइव टेलीकास्ट करके कोरोना मरीजों से बात कराई और उनके लाइव टेलीकास्ट से ईएसआई हॉस्पिटल का अपने आप में एक अलग पहचान मिली जिसमें डेढ़ सौ से ज्यादा मरीज ठीक हो कर गए यह अपने आप में ईएसआई हॉस्पिटल की बड़ी उपलब्धि है जिसमें उत्तराखंड के मुखियमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी ने भी ईएसआई हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रतीक और उनके स्टाफ की पीठ थपथपाई  और  उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी रंजना राजगुरु नेवी डॉक्टर प्रतीक की सराहना की यह सब उत्तराखंड खबरनामा की टीम की वजह से हमने यह लक्ष्य हासिल किया क्योंकि उत्तराखंड खबरनामा की टीम समय-समय पर यहां का दौरा कर रही थी जिसकी वजह से किसी भी मरीज तथा दिमागदार को परेशानी नहीं हुई और सबसे बड़ा योगदान इसमें कोरोना समूह का रहा जिन्होंने न्यू शुल्क सेवा यहां पर जारी रखी और किसी भी चीज की कमी नहीं होने दी हम कोरोना समूह की भी धन्यवाद देते हैं और उत्तराखंड खबरनामा को टीम को बधाई देते हुए कामना करते हैं कि आगे भी उत्तराखंड खबरनामा की टीम इसी तरीके से हमें लाइव टेलीकास्ट और अच्छी-अच्छी खबरें दिखाते रहेंगे आपका डॉक्टर प्रतीक और मेरी सारी टीम की तरफ से उत्तराखंड खबर नामा की टीम को धन्यवाद करते हैं

Leave a Reply