उत्तराखण्ड रुद्रपुर

आर्य पर हमला सोची समझी साज़िश-हिमाशु गाबा

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर। (एम् सलीम खान) बाजपुर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके पुत्र संजीव आर्य सहित उनके समर्थकों पर हुए हमले के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज जिला मुख्यालय स्थित गावा चैक पर विरेाध प्रदर्शन के बीच प्रेश सरकार का पुतला फूंका। कांग्रेसियों ने हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके पुत्र को कड़ी सुरक्षा देने की मांग की। पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके पुत्र संजीव आर्य के काफिले पर बीते दिवस बाजपुर में हुए जानलेवा हमले के विरोध में आज दर्जनों कार्यकर्ता गावा चैक पर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा के नेतृत्व में एकत्र हुए। कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन के बीच प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार का पुतला आग के हवाले किया। कांग्रेसियों ने यशपाल आर्य पर हमला करने वालों की शीघ्र गिरफ्तारी और यशपाल आर्य और उनके पुत्र को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। इस दौरान कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा ने कहा कि यशपाल आर्य और उनके पुत्र पर जानलेवा हमला सोची साझी साजिश के तहत हुआ है। कुछ लोग यशपाल आर्य की कांग्रेस में घर वापसी को पचा नहीं पा रहे हैं क्यों कि अपनी जमीन खिसकती नजर आ रही है। श्री गावा ने कहा कि जब से यशपाल आर्य भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आये हैं तब से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं इसके बावजूद सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने के बजाय पूर्व में उन्हें दी गयी सुरक्षा को भी हटा लिया। जिसके चलते उन पर हमले की घटना सामने आयी है। वहीं कामकार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार संवेदनहीन हो चुकी है और बदले की भावना से काम कर रही है। यशपाल आर्य न सिर्फ पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे हैं बल्कि वह विधानसभा के अध्यक्ष पद को भी सुशोभित कर चुके हैं ऐसे वरिष्ठ नेता की सुरक्षा को हटाना भाजपा की सोची समझी साजिश है। सुरक्षा हटाये जाने से यशपाल आर्य और उनके पुत्र कोे जान का खतरा बना हुआ है। उनके साथ अब कोई भी अनहोनी होती है तो उसके लिए शासन प्रशासन जिम्मेवार होगा। पुतला फूंकने वालों में पार्षद मोहन खेड़ा, जिला महामंत्री मदन लाल खन्ना, पुरूषोत्तम अरोरा, राहुल सक्सेना, सचिन मुंजाल, राघव सिंह, सूरज, शिवम, शिवम कुमार, अमन जौहरी, हिमांशु टम्टा, अमन कोहली, विरेन्द्र कोहली, कामेश्वर सिंह, पप्पू कोहली, हरिराम कोहली, ज्ञान प्रकाश, जितेन्द्र कुमार, नरेश गंगवार, अबरार अहमद, उमा सरकार, बेनी सिकदार, सपना गिल, ममता रानी आदि सहित तमाम लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की बिजली अडानी के हाथों में गिरवी : जितेन्द्र सरस्वती

Leave a Reply