उत्तराखण्ड काशीपुर

आम आदमी पार्टी ने पैदल मार्च निकालकर सरकार से मांगा 4 साल के कारियों का हिसाब

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) काशीपुर मे आम आदमी पार्टी के पूर्व नियोजित प्रदेशव्यापी प्रदर्शन के अंतर्गत भाजपा सरकार के 4 साल पूरे होने पर आम आदमी पार्टी काशीपुर के कार्यकर्ताओ ने जिला अध्यक्ष मुकेश चावला एवं संगठन मंत्री व प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा के नेतृत्व में “4 साल बर्बाद करने पर जवाब दो, हिसाब दो, माफी मांगो भाजपा” अभियान के तहत जोरदार प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार से पिछले चार वर्ष के कार्यकाल में किये गए कार्यों का हिसाब मांगा। काशीपुर में आप पार्टी के कार्यकर्ताओ ने किला बाजार चौक पर एकत्रित हुए जहां से भाजपा सरकार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुए मेन बाजार, महाराणा प्रताप चौक होकर रामनगर रोड स्थित विधायक कार्यालय पर पंहुचे। इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 4 साल उत्तराखण्ड में एक नकारा मुख्यमंत्री को बिठाए रखा जिसने 4 साल इस युवा प्रदेश के बर्बाद कर दिए जोकि भाजपा अपनी गलती स्वीकार कर चुकी है ।आप कार्यकर्ताओं ने विधायक कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और उनसे इस्तीफा मांगा । मयंक शर्मा ने कहा कि भाजपा मुख्यमंत्री को बदल चुकी है जिससे सिद्ध होता है कि भाजपा ने 4 साल तक जिसे मुख्यमंत्री बनाए रखा वह अयोग्य था ।अब भाजपा और नए मुख्यमंत्री को प्रदेश की जनता के सवालों के जवाब देने होंगे और प्रदेश की जनता से माफी मांगनी पड़ेगी। इसी के अंतर्गत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जहां से मुख्य बाजार होते हुए महाराणा प्रताप हुआ भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा कार्यालय तक पदयात्रा करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- 16 साल की भतीजी के साथ जंगल में किया दुष्कर्म, नाबालिग ने पुलिस को बताई आपबीती.......

Leave a Reply