उत्तराखण्ड काशीपुर

आप प्रदेश उपाध्यक्ष ने दी मुख्यमंत्री को काशीपुर से उपचुनाव लड़ने की चुनौती

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने काशीपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को काशीपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ने की चुनौती दे डाली।काशीपुर में रामनगर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि कल प्रदेश के राज्य मंत्री धन सिंह रावत के द्वारा बयान आया था कि मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश के हैं और वह जहां से चाहें वहां से चुनाव लड़ सकते हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष होने के नाते मैं मुख्यमंत्री को काशीपुर विधानसभा से उप चुनाव लड़ने का आमंत्रण देता हूँ और कहता हूं कि वह धन सिंह रावत के पूरे प्रदेश के नेता होने के बयान को सही साबित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने की स्थिति में आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का जो आदेश होगा वह मान्य होगा लेकिन मेरे द्वारा मुख्यमंत्री को चुनाव लड़ने का आमंत्रण दिया गया है इसलिए मैं अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से टिकट की स्वयं ही मांग करूंगा। ऐसी स्थिति में वह जनता की समस्याएं और उसके मुद्दों, जनता की मूतभूत जरूरतों और आवश्यकताओं को लेकर जनता के बीच में उपचुनाव में चुनाव मैदान में उतरेंगे क्योंकि आम आदमी पार्टी प्रदेश में काम की राजनीति करने आई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के लिए जनता की समस्याओं को दूर करना ही सबसे बड़ी चुनौतियां हैं। प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने तथा कैबिनेट में पुराने मंत्रियों को शामिल करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में विकास किया होता तो मुख्यमंत्री को बदलने की भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि जनता ने जिन 56 विधायकों को अपना प्रतिनिधि बनाकर विधानसभा भेजा और जनता का एक तरह से भारतीय जनता पार्टी ने अपमान किया है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने विधायकों में से किसी को भी मुख्यमंत्री बनने के लायक नहीं समझा।

 

Leave a Reply