लालकुआं

आप नेता दीपक पांडे ने जन्माष्टमी पर लिया प्रभु श्री कृष्ण से आशीर्वाद

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं– (जफर अंसारी) पूरे भारत के साथ-साथ कई देशों में बड़ी धूमधाम से मनाई गई  श्री कृष्ण जन्माष्टमी।भारतवर्ष में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया कई जगह माताओं ने बहनों ने व्रत रखकर आज के दिन को ईश्वर के नाम समर्पित किया और जगह-जगह श्री कृष्ण जन्माष्टमी की झांकी निकाली गई लालकुआं विधानसभा में भी आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक पांडे और संगठन मंत्री सुरेश जोशी क्षेत्र में मंदिरों भ्रमण कर कई जगह कार्यक्रम में शिरकत की नगीना कॉलोनी के मंदिर प्रांगण में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष चंदन जोशी और उनकी टीम अनिकेत,सुशीला देवी,मुनी देवी,पार्वती देवी,हेमा राणा, विजय सिंह राठौर,नवीन नयाल,हिमांशू नयाल,दीपक सिंह कोरंगा,पपी देवी आदी लोगो ने मिलकर बहुत ही सुंदर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम का आयोजन किया दीपक पांडे और पवन चौहान ने पहुंच कर संयुक्त रूप से फीता काट कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।

                           

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब.......

दीपक पांडे ने बताया कि श्री राम और श्री कृष्ण लीलाओं को अपने जिंदगी में उतारना चाहिए आदर्शवादी श्री राम और श्री कृष्ण का सुबह और शाम बराबर नाम लेने से जीवन का उद्धार होता है और सुखद की अनुभूति प्राप्ति होती है मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं जन्माष्टमी के पवन पर्व पर भगवान श्री कृष्ण आप सबके घर में आए और आपको सुख समृद्धि प्रदान करें ।श्री शिव शक्ति सेवा दल के पंकज बतरा ,ओमपाल कश्यप,संभु नाथ यादव,राधेय श्याम यादव,नरेश,सोनू,मनु,तनु आदि लोगो के द्वारा बंगाली कॉलोनी से शुरू हुई वासुदेव और छोटे से प्यारे से नंदलाल की झांकी। विक्की कश्यप वासुदेव की भूमिका में थे।झांकी को देखने के लिए लालकुआं वासी बडे ही उत्साहित दिखे झांकी बंगाली कॉलोनी, हाथीखाना, लालकुआं मार्किट होते हुये पूरे नगर में भ्रमण करते हुए पीपल मंदिर में झांकी का समापन हुआ श्रद्धालुओं ने नंदलाल का आशीर्वाद लिया लालकुआं नगर के सभी मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण के दर्शन कराएं वह प्रसाद वितरण करा भगवान श्री कृष्ण की झांकी के दर्शन करने प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक पांडे, संगठन मंत्री सुरेश जोशी, सर्किल इंचार्ज प्रकाश पांडे भी पूरे नगर में भ्रमण करते हुए श्री कृष्ण के जयकारे के साथ भजन कीर्तन करते हुये पूरी श्री शिव शक्ति सेवा दल मंडली के साथ और भक्तगण के साथ पदयात्रा की, देर रात तक बिंदूखत्ता के मंदिरों में और हल्दूचौड़ के गौ आश्रम मंदिर परिसर में पहुंच कर भी दीपक पांडे, सुरेश जोशी और प्रकाश पांडे ने भगवान श्री कृष्ण के कीर्तन व भजनों का आनंद ले प्रभु से आशीर्वाद लिया।

Leave a Reply