काशीपुर (सुनील शर्मा) काशीपुर में रामनगर रोड स्थित आम आदमी पार्टी के कैम्प कार्यालय पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा ने प्रदेश की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री पर अलग अलग मामलों का उदाहरण देकर गले तक भ्रष्टाचार में डूबे होने के आरोप लगाए और सभी मामलों में निष्पक्ष सीबीआई जांच की मांग की। मयंक शर्मा ने कहा कि त्रिवेंद्र राज में उत्तराखंड की जनता की गाढ़ी कमाई के बन्दरबांट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, एक तरफ करोड़ों रुपए के घोटाले की जांच कर्मकार कल्याण बोर्ड में हो रही है जिसमें रोजाना चौंकाने वाले भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं तो दूसरी तरफ महाकुंभ को लेकर पैसों की लीपापोती की जा रही है। आम आदमी पार्टी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से कहना चाहती है कि अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान अपने भ्रष्ट मंत्रियों और मुख्यमंत्री को भ्रष्टाचार ना करने की नसीहत जरूर देना, क्योंकि आपके कुछ मंत्री और मुख्यमंत्री गले तक भ्रष्टाचार में डूबे हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें