उत्तराखण्ड रुद्रपुर

आपदा में बेहतर कार्य करने वाले कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को किया गया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर– (एम.सलीम खान) रुद्रपुर में विगत दिनों अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने और बचाव कार्य में अहम भूमिका निभाने वाले रुद्रपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह राठौर को विधायक राजकुमार ठुकराल और उधम सिंह नगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडे ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उत्तराखंड में बीते दिनों हुई भारी अतिवृष्टि हुई थी | जिसमें आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य के दौरान राठौर का कार्य सराहनीय रहा | आपको बता दें कि रुद्रपुर क्षेत्र में अतिवृष्टि में कोतवाल विक्रम सिंह राठौर ने जलमग्न बस्तियों में लोगों को बचाने में अहम भूमिका निभाई थी। अपनी जान की परवाह न करते हुए कोतवाल विक्रम सिंह राठौर ने जलभराव बस्तियों में दर्जनों लोगों को सुरक्षित बचाया । वहीँ उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने भी मित्र पुलिस की सतर्कता कीभी जमकर प्रशंसा की। इस दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि अतिवृष्टि में बेहतर कार्यप्रणाली से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने और जलभराव से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए कोतवाल विक्रम सिंह राठौर और उनकी टीम ने जो सतर्कता दिखाईं वह काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने कहा कि पुलिस के अलावा एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की सतर्कता से भी दर्जनों आपदा प्रभावित लोगों  को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। साथ ही रुद्रपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह राठौर ने विभिन्न स्थानों पर जलभराव में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का जो कार्य किया गया है, यह एक सराहनीय कार्य है। वहीं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडे ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में पुलिस ने कर्म योद्धा की भूमिका निभाई। पुलिस की सतर्कता से दर्जनो प्रभावित लोगों को बचाने का जो कार्य किया है, उसकी जितनी भी तारीफ की जाये वह कम है। आपदा की इस स्थिति में मित्र पुलिस ने जो मिसाल पेश की है वो तारीफ के काबिल  है। उन्होंने कोतवाल विक्रम सिंह राठौर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और जमकर उत्तराखंड मित्र पुलिस की प्रशंसा की। इस दौरान पार्षद प्रमोद कुमार, भाजपा नेता बिट्टू शर्मा  सहित बार एसोसिएशन के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्द कहने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Leave a Reply