उत्तराखण्ड काशीपुर

आक्रोशित किसानों के विरोध की आंच पहुंची उत्तराखंड, पढ़े पूरी ख़बर

ख़बर शेयर करें -

 

काशीपुर – (सुनील शर्मा) यूपी के लखीमपुर खीरी में किसानों पर कार चढ़ाने के बाद आक्रोशित किसानों के विरोध की आंच उत्तराखंड तक आ पहुंची है। उधम सिंह नगर जिले के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ काशीपुर में भी किसानों ने विरोध प्रकट किया। जिसके बाद सभी किसानों ने रुद्रपुर कलेक्ट्रेट का घेराव किया । काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित नवीन अनाज मंडी में सबसे पहले सैकड़ों किसान एकत्र हुए और फिर सभी ने कलेक्ट्रेट ऑफिस का घेराव किया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन की युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू ने भी  किसानों के साथ घटी घटना की निंदा करते हुए कहा कि किसानों के ऊपर इससे बड़ा हमला नहीं हो सकता है। उन्होंने लखीमपुर खीरी में हुई घटना की तुलना जनरल डायर के जलियावांला बाग हत्याकांड से की | इससे ज्यादा क्रूरता नहीं हो सकती। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के काशीपुर के संभावित दौरे के बारे में पूछे जाने पर आक्रोशित भारतीय किसान यूनियन के युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू ने चेतावनी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को काशीपुर की सरजमीं पर उतरने नहीं दिया जाएगा। हमारे किसान शहीद हुए हैं और यह लोग रैलियां कर रहे हैं इसका विरोध किया जाएगा। उन्होंने ज़िले के साथ साथ स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रदद् करवा दें वरना किसानों से बुरा कोई नहीं होगा, यहां तक कि किसान हैलीपैड पर ट्रैक्टर घुसा देंगे। किसानों से अब शांति की उम्मीद न की जाये तो बेहतर होगा।

 

Leave a Reply