उत्तराखण्ड गोपेश्वर

आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में किया धरना प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

गोपेस्वर – (जितेन्द्र कठैत) चमोली जिले के सभी ब्लॉकों में आंगनबाड़ी कार्यकर्त अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। दशोली ब्लॉक की अध्यक्षा अनीता नेगी कार्यकर्ती के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट गोपेस्वर में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमे आंगनबाड़ी संघठन की जिला अध्यक्षा अभिलाषा किमोठी कार्यकर्ती भीकोना ने यह बात कही की सरकार हमारा मानदेय हमारे दिनभर के काम के आधार पर जो श्रमिक का मानदेय है 600 छः सौ रुपया रोजाना के हिसाब से 18000 अठ्ठारह हजार महीना रख दे। यदि हमारी मांग पूरी नही होती तो हम इस चुनाव के समय वर्तमान सरकार का बहिष्कार करेंगे। इसके साथ ही जिला महा मंत्री कश्मीरा नेगी ने कहा | यदि सरकार इन्हें कुशल श्रमिक मानती है तो तभी 18000 अठ्ठारह हजार मानदेय मिले और अकुशल श्रमिक मानती है तो कार्यदिवश पर एक श्रमिक की दिनवारी 600 छ सौ रुपये के आधार पर निर्धारित करे सहायिका को 75% मानदेय और मिनी कार्यकर्ती को पूर्ण कार्यकर्ती का दर्जा दे | उन्होंने कहा सरकार हमारी मांगें को पूरा नही करेगी तो हम सरकार का बहिष्कार करके चुनाव में नोटा बटन का प्रयोग करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में दो बेटियों से दुष्कर्म, इंस्टाग्राम के बहाने दोस्ती कर बनाए शारीरिक संबंध……

Leave a Reply