उत्तराखण्ड रुद्रपुर

अल्मोड़ा और देहरादून की पांच जेलों में एसटीएफ की छापामारी सात गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम सलीम खान) (पौड़ी, कोटद्वार, ऋषिकेश और अल्मोड़ा की जेलों में एसटीएफ की कार्रवाई) देहरादून/अल्मोड़ा मंगलवार को एसटीएफ ने पौड़ी कोटद्वार ऋषिकेश देहरादून अल्मोड़ा जेलों में छापेमारी कर मादक पदार्थों के बिक्री के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है।इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ ने गिरफ्तार हुए लोगों से दस पेटी शराब के अलावा भारी मात्रा में मादक पदार्थ व सवा लाख रुपए नगद बरामद किए हैं। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि अल्मोड़ा जेल में हत्या की सजा में उम्रकैद काट रहे महिपाल उर्फ बड़ा निवासी नयी जाटव बस्ती ऋषिकेश अंकित बिष्ट निवासी निबूचौड कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल को मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया है। ऋषिकेश में महिला सतोष निवासी गोविंदनगर ऋषिकेश के कब्जे से पांच किलो गांजा, 85.8.85 रुपए,दस पेटी शराब, तीसरी टीम ने सतोष रावत निवासी बडोवाला पटेल नगर देहरादून से एक किलो सौ ग्राम चरस चौथी टीम ने भास्कर नेगी निवासी निबूचौड कोटद्वार के पास से 465 ग्राम चरस और 40810 रुपए नगद बरामद किए हैं। पांचवीं टीम ने कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के रहने वाले दीपक तिवारी उर्फ दीपू निवासी कालिका कालौनी खटघरिया लोहारिया साल साल हल्द्वानी हाल देहरादून के कब्जे से 250 ग्राम चरस बरामद की। वही चमोली के बछुवावाण मल्ला निवासी मनीष बिष्ट उर्फ मन्नी को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  शादी से पूर्व वाहन स्वामियों को ‘‘सेफ सफर ऐप’’ के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा अनिवार्य: जिलाधिकारी

Leave a Reply