उत्तराखण्ड काशीपुर

अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से लगाया गया रक्तदान शिविर

ख़बर शेयर करें -

 

काशीपुर –  (सुनील शर्मा) राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से काशीपुर राजकीय अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 19 लोगों ने सरकारी अस्पताल पहुंचकर अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। अमर उजाला फाउंडेशन के बैनर तले शुक्रवार को सरकारी अस्पताल के ब्लडबैंक में लगे रक्तदान दिवस का शुभारंभ एसपी प्रमोद कुमार ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा रक्तदान शिविर का आयोजन करना अमर उजाला का एक अच्छा कदम है। इससे मरीजों को जरूरत पड़ने पर आसानी से खून उपलब्ध हो जाएगा । शि‌विर में सीपीयू और पुलिस कर्मियों के अलावा कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। सरकारी अस्पताल के सीएमएस डा. पीके सिंहा, पार्षद संघ के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार और व्यापारी नेता आशीष अरोरा ने शिविर में सहयोग किया। लोगों का कहना है पहले उनके अंदर कुछ झिझक जरुर थी लेकिन रक्तदान के दौरान उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई। दोपहर तक काफी लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान ब्लड बैंक की टीम की ओर से रक्तदान से जुड़ी अहम जानकारियां दी। ब्लड बैंक प्रभारी डा. मनु पांडे ने बताया कि एक यूनिट खून से चार मरीजों की जान बचती है। रक्तदान करने से किसी तरह की शारीरिक दिक्कत नहीं आती है। लोगों को बेहिचक रक्तदान करना चाहिए  ताकि जरूरत पड़ने पर लोगों की मदद हो सके। शिविर में ब्लड बैंक के लैब असिस्टेंड जोगा सिंह, सतीश कुमार, प्रशांत रावत, सरिता ठाकुर व विपिन आदि का सहयोग रहा। रक्तदान की सारणी में सईद अहमद, मुकुल चौहान, मोहम्मद तालीम, विपिन, जसवंत सिंह, अर्जुन सिंह, चंद्रशेखर, पवन मालवा, विक्की कुमार, दीपक कुमार, चंद्रभान, अजय कुमार, मोनू, मोहम्मद नाजिम, अभिमन्यु मान, शिवम चौधरी, महेंद्र न्याल, संदीप और राजेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे |

 

Leave a Reply