उत्तराखण्ड काशीपुर

अनर्गल टिप्पणी करनेसे बाज़ आये बाबा रामदेव—गुडिया  

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) काशीपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य डॉ दीपिका गुड़िया आत्रे ने स्वामी रामदेव द्वारा उत्पन्न की गई अनर्गल बहस का विरोध करते हुए कहा कि एक तरफ जहां सारा देश कोरोना और ब्लैक फंगस जैसी महामारियों से खुद को बचाने की जद्दोजहद में हैं। उन्होंने कहा कि जिसको जैसे भी उचित लग रहा है वह वैसे ही स्वयं को सुरक्षित करने का प्रयास कर रहा है। ऐसे में योग शिक्षक स्वामी रामदेव ने आयुर्वेद और एलोपैथ के बीच एक नई अनावश्यक बहस छेड़ दी है। जिसका मकसद मात्र ध्यान आकर्षित करने का लगता है। क्योंकि उसके पीछे कोई सकारात्मक समाधान तो नहीं लग रहा है । डॉ दीपिका ने कहा कि आयुर्वेद प्राचीन भारतीय चिकित्सा की अनमोल धरोहर है, जिसकी महंता विश्व स्वीकार करता है किंतु बीमारियों से त्वरित सुरक्षा प्रदान करने में एलोपैथ का विशिष्ट महत्व है। व्यर्थ का विवाद सिर्फ एक बहस को जन्म देता है। ना कि निराकरण को। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं फार्मा कंपनियों को स्वामी रामदेव ने अपने खुले पत्र में 25 सवाल पूछे हैं, जिसका फिलहाल कोई औचित्य नहीं है। आईएमए ने तीखी प्रतिक्रिया एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के दखल के बाद भले ही स्वामी रामदेव ने अपना वक्तव्य वापस ले लिया हो लेकिन इतने जिम्मेदार लोगों को इस संकट काल में ऐसे बयानों से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग गुरु द्वारा की गई टिप्पणी से कोरोना योद्धाओं व चिकित्सकों,  स्वास्थ्य कर्मियों का अपमान हुआ है, जिन्होंने इस संकटकाल में सेवा करते करते अपनी जान गवा दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बेस अस्पताल में स्वास्थ्य जांच की नई दरें जल्द होंगी लागू.....

Leave a Reply