उधमसिंह नगर

अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने सीखे योग के गुर

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह नगर – (वसीम हुसैन) 21 सितंबर स्थानीय श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला रुद्रपुर में अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के नेतृत्व एवं महासंघ संस्थापक, अध्यक्ष योगगुरू मंगेश त्रिवेदी की अगुवाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन की पावन बेला पर 71 लाख लोगों को योगाभ्यास करवाने के महासंकल्प का आगाज करते हुए महासंघ उधम सिंह नगर की महासचिव व योगाध्यापिका मंजू खनी ने खिलाड़ियों सहित अन्य लोगों को योगाभ्यास करवाया। साथ ही कौशल अभियान के तहत योगप्रेमियों व खिलाड़ियों को नशा मुक्ति संकल्प भी दिलाया गया। आगे मंजू खनी ने बताया कि 71 लाख देशवासियों को योगाभ्यास करवाने का यह सिलसिला लगातार दस दिनों तक चलेगा।

   

कोरोना महामारी में योगविद्या से प्रेरणादायी योगदान देने वाले अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ ने समय समय पर देशवासियों को योगा करवाकर सेहत की नेमत बांटी है। लॉक डाउन के जिस दौर में संक्रमण के चलते घर से निकलने पर पाबंदी थी उस दौर में तनावग्रस्त देशवासियों के लिए आभासी दुनिया से जुड़कर योगाभ्यास के जरिये शारीरिक, मानसिक फिटनेस के अग्रदूत बने महासंघ अध्यक्ष त्रिवेदी ने महासंघ योग शिक्षकों, शिक्षिकाओं द्वारा देशवासियों को स्वस्थ्य रखने का सराहनीय प्रयास भी किया और योग को संक्रमण सुरक्षा चक्र भी बनाया। वैसे तो वर्चुवल माध्यम से पूरे देश मे योगाभ्यास कार्यक्रम चलते रहते हैं लेकिन 10 लाख, 21 लाख और अब 71 लाख लोगों को योगाभ्यास करवाकर महासंघ ने वैश्विक स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। और आगे मंजू खनी ने कहा कि किसी भी खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए आपको एक सुनम्यशरीर, एकाग्रता और उन्मुक्त दिमाग की जरूरत है। यह सब योग के जरिये हासिल किया जा सकता है। रोजाना योगाभ्यास न केवल किसी खिलाड़ी के प्रदर्शन को बढ़ा सकता है, बल्कि यह मानसिक व शारीरिक दोनों लिहाज से उसे एक उम्दा और मजबूत मनुष्य बना सकता है। इस मौके पर जिला जु–जित्सु एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर के महासचिव ऋषि पाल भारती, हरीश धीर, शेखर सक्सेना, राजीव कुमार, अर्चना चौधरी, हार्दिक, नियति खनी, वैष्णवी, जय प्रकाश, लवली विश्वकर्मा, प्रिया विश्वास, गुलशन, शिवम, शुभम, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply