उत्तराखण्ड काशीपुर

हिल इंडिया लिमिटेड द्वारा, कीटनाशकों के सुरक्षित और विवेकपूर्ण उपयोग पर किसानों के प्रशिक्षण नामक संगोष्ठी का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) काशीपुर में भारत सरकार के उर्वरक मंत्रालय के हिल इंडिया लिमिटेड के द्वारा कीटनाशकों के सुरक्षित और विवेकपूर्ण उपयोग पर किसानों के प्रशिक्षण कार्यक्रम नामक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्रभर के दर्जनों कृषकों ने प्रतिभाग किया।रामनगर रोड स्थित एक होटल सभागार में आयोजित इस संगोष्ठी में किसानों को जैविक खेती के साथ साथ कीटनाशकों के सुरक्षित और सही मात्रा में उपयोग के बारे में बताया गया। इस दौरान हिल इंडिया लिमिटेड के प्रबंधक अजीत वर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कीटनाशकों के सुरक्षित और सही मात्रा में उपयोग तथा जैविक खेती के बारे में किसानों को जानकारी देने के लिए पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय से वैज्ञानिक आए हुए हैं जो कि किसानों को जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य के दृष्टिगत जैविक खेती के जरिए कम लागत से ज्यादा मुनाफा कैसे हो इसके बारे में भी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि हम किसानों को कीटनाशकों का उपयोग नहीं करने के लिए नहीं कह रहे हैं बल्कि हमारे समाज में इन कीटनाशकों के अधिक मात्रा में उपयोग करने से कैंसर जैसी बीमारियां फैल रही है हम को फैलने से रोकने के लिए कितना स्कोर के सही उपयोग के बारे में बता रहे हैं। किसान सुरक्षित है तो हमारी पीढ़ियां सुरक्षित है। इसी के मद्देनजर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ विधानसभा में खिलने जा रहा है कमल, विकास कार्यों को समर्पित होगी भाजपा की जीत- रेखा आर्या

 

Leave a Reply