सब्जी वाले ने काटी महिला अधिकारी की उँगलियाँ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

महाराष्ट्र – अपराधियों की हिम्मत लगातार बढ़ रही है एक सब्जीवाला अतिक्रमण हटाने आई महिला अधिकारी से इतना गुस्से में आ गया कि उसने खूंखार रूप अपना कर्म महिला पर हमला बोल दिया आरोपी ने महिला अधिकारी की दो उंगलियां चाकू से काट कर अलग कर दी और बॉडीगार्ड को भी मार कर घायल कर दिया महाराष्ट्रीय थाने में एक बड़ी वारदात सामने आई है सोमवार शाम को उठाने नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण को हटाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के सिलसिले में सहायक आयुक्त कल्पिता पिंपल अपनी टीम के साथ पहुंची इसी बीच महिला अफसर ने सड़क किनारे अवैध पर लगाने वाले लोगों को दुकान हटाने के आदेश दिए मगर इस दौरान तेरी वाले ने महिला अधिकारी के साथ बहस कर उलझने लगे दुकाने नहीं हटाने की इज्जत करने के दौरान ही एक फेरीवाला अमरजीत यादव आया चाकू से महिला अवसर पर जानलेवा हमला कर दिया मौके पर भगदड़ मच गई मगर तेरी वाला अधिकारी को चाकू मारता रहा बता दे कि आरोपी ने इस मामले में निगम अफसर कल्पिता के बाएं हाथ की दो उंगलियां काट कर अलग कर दी दोनों उंगलिया कट कर सड़क पर गिर गई बीच-बचाव करने आए अधिकारी के बॉडीगार्ड की भी उंगली वाले ने काटकर अलग कर दी  निगम की टीम भी इस हमले से पीछे हट गई मक्की की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची तब जाकर हालात काबू में आए इसके बाद मौके से आरोपी अमरजीत को गिरफ्तार किया गया फिर आनन-फानन में पुलिस ने सहायक आयुक्त कल पिता और उसके बॉडीगार्ड को जूपिटर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हाथी सड़क पर पड़ी हुई उंगली भी अस्पताल भेजी गई फिलहाल दोनों की हालत गंभीर है उनका इलाज चल रहा है वहीं आरोपी सड़क किनारे सब्जी का ठेला लगाता है जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा |

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!