काशीपुर

संजीवनी अस्पताल ने एक और डायलिसिस सेंटर का किया शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – (सुनील शर्मा)  काशीपुर का नाम स्वास्थ्य पटल पर  रोशन करते हुए बीते दिनों बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कांस्य पदक प्राप्त करने वाले काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित संजीवनी मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल ने अब एक और मील का पत्थर स्थापित करते हुए डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ किया |

आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए कार्ड के अंतर्गत डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

सेंटर का शुभारम्भ स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, ‘आप’ के प्रदेश उपाध्यक्ष व राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने संयुक्त रूप से किया ।

संजीवनी अस्पताल के डायलिसिस स्पेशलिस्ट डॉ. राजेश ने बताया कि काशीपुर और आसपास के क्षेत्रों के लिए स्वास्थ्य सुविधायें बेहतर और उच्च कोटि की हों इसके लिए अस्पताल प्रबंधन हमेशा तत्पर रहेगा उन्होंने बताया कि डायलिसिस सुविधा के लिए आयुष्मान कार्ड धारक के साथ ही गैर आयुष्मान कार्ड धारक को भी यहाँ डायलिसिस में छूट दी जायेगी |

संजीवनी अस्पताल में डायलिसिस सेंटर के शुभारंभ के मौके पर मेयर ऊषा चौधरी, जसपुर के ब्लाक प्रमुख गुरताज भुल्लर ,काशीपुर व्यापार मंडल के महामंत्री अमन बाली समेत अनेक गणमान्य लोगों ने अस्पताल प्रबंधन की सराहना करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतर कार्य के लिए मुकेश चावला, मनीष चावला व चिकित्सकों के साथ समस्त स्टाफ की प्रशंसा की।

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख गणमान्य लोगों में गुरुबख्श सिंह बग्गा,रवि डोगरा सुभाष शर्मा, पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर, पार्षद फिरोज हुसैन, पार्षद माजिद हुसैन चौधरी, अमित सक्सैना आदि शामिल रहे |

Leave a Reply