उत्तराखण्ड रुद्रपुर

वाहन चालक ने साथियों के साथ मिलकर वाहन स्वामी को बंधक बनाकर लूटा

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम् सलीम खान) (कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर कराया मुक्त)-(चालक सहित चार आरोपी गिरफ्तार) रुद्रपुर शहर की पाश कालौनी आवास विकास के एक छोटे हाथी स्वामी को वाहन चालक ने धोखे से बुलाकर बंधक बना लिया, और करीब 5700 रुपए लूट लिए। वही मौका पाकर बंधक वाहन स्वामी ने मोबाइल फोन से पुलिस को घटनास्थल की लोकेशन भेजकर सूचना दे दी। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कोतवाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बंधक बने वाहन स्वामी को मुक्त कराया। वही मौके पर आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वाहन स्वामी की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।खबर के मुताबिक आवास विकास के रहने वाले उमेश सिंह बिष्ट ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि भगवान पुर निवासी आकाश उसका वाहन छोटा हाथी चलता है। सोमवार रात को आकाश ने फोन कर उसे किसी सामान काशीपुर पहुंचने का झांसा देकर भगवान पुर गांव में बुला लिया। जब वाहन स्वामी वहां पहुचा तो आकाश ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके हाथ पांव बांधकर गांव के एक मकान में उसे बंधक बना कर कैद कर लिया। वाहन स्वामी का कहना था कि बंधक बनाने के बाद सभी आरोपी दुकान से सल्फास लाकर उसे जबरदस्ती जहर देकर मारने की धमकी देकर दरवाजे पर ताला लगाकर वहां से चले गए। वही उनके वहां से जाने के बाद उमेश ने मौका देखकर अपने मोबाइल से कोतवाली पुलिस को इस घटना की सूचना दी और पुलिस को लोकेशन भेज दी। सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से कारवाई करते हुए रुद्रपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश कापड़ी पुलिस फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे और दरवाजे का ताला तोड़कर बंधक वाहन स्वामी को छुड़वाया। वही पुलिस ने बताएं गए युवकों की रातभर खोजबीन की ओर सर्विलांस के जरिए भगवान पुर निवासी आकाश सागर, ट्रांजिट कैंप निवासी कमल कुमार, प्रमोद और शिवम को गिरफ्तार कर लिया।इस दौरान पीड़ित का कहना था कि आरोपियों ने बंधक बनाने से पहले उसकी जेब में रखे 5700 रुपए भी लूट लिए थे। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी कर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस सभी आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  रूद्रपुर की टांडा रेंज की टीम ने पकड़ी खैर की लकड़ी से लधी एक स्कार्पियो गाड़ी......

Leave a Reply