उत्तराखण्ड रुद्रपुर

रुद्रपुर के पुलिस कार्यालय में हुआ प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर– (एम. सलीम खान) रुद्रपुर में शुक्रवार को आईजी एसडीआरएफ पुष्पक ज्योति ने पुलिस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया | प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि आपदा के दौरान एनडीआरएफ/ एसडीआरएफ और जनपद पुलिस ने  किस तरह समय रहते कार्रवाई की और आपदा में जिस तरह सभी ने अपनी सूझबूझ से जानमाल की हानि को रोका वह सराहनीय है। पुष्पक ज्योति ने बताया गया कि जनपद में आई आपदा के दौरान उधमसिंहनगर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए राहत-बचाव का कार्य प्रारंभ किया। साथ ही पुलिस ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जा रहे लोगों को बेरियर लगाकर रोका । जिससे आपदाग्रस्त इलाको में जाने से लोगों को रोककर जनहानि रोकी गयी। पुलिस ने रुद्रपुर, दिनेशपुर, किच्छा, ट्रांजिट कैम्प, पंतनगर में कुल 224 पुरूष, 124 महिला और 53 बच्चों को आपदाग्रस्त इलाके में जाने से रोका। पुलिस ने आपदा क्षेत्र में निकास की कार्यवाही की। पुलिस ने  आपदा से 48 घंटे पूर्व थाने की गाड़ी, 112, थाने/चौकी की मौजूद चीता मोबाइल, स्थानीय प्राइवेट वाहनों ने लगातार एनाउसमेंट किया और  फंसे हुए 3539 व्यक्ति और 228 वाहनों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। इस दौरान लाइफ सेविंग रेस्क्यू से 145 व्यक्तियों को आपदाग्रस्त क्षेत्र से निकाला। लाइफ सेविंग रेस्क्यू मुख्यतः जगतपुरा, ट्रांजिट कैम्प, भूतबंगला, पंतनगर गदरपुर, बाजपुर व अन्य स्थानों से किया गया। इस दौरान आपदाग्रस्त इलाके में राशन की कमी हो गयी जिसपर पुलिस ने बुधवार को 13,769 फ़ूड पैकेट और गुरुवार को 1,115 कुल 14,884 फ़ूड पैकेट वितरित किए गए। आपदा के दौरान जिला स्तर पर बचाव और राहत कार्य के लिए निम्न पुलिस बल नियुक्त किया गया था। एसएसपी – 01, पुलिस अधीक्षक – 03, सीओ – 08, अ0ट्रेनिंग0 सीओ0 – 03, इंस्पेक्टर- 17, एसआइ -150, हेड0 कॉन्स्टेबल- 30, महिला कांस्टेबल- 120, कॉन्स्टेबल- 810, आर्म्ड पुलिस- आरआई/ टीआई- 03, एसआई- 03, हेड0 कॉन्स्टेबल- 15, कॉन्स्टेबल-155 | फायर बिग्रेड एफएसएसओ-04, एलएफफम 18, एफएम 70, एलआईयू इंस्पेक्टर 1, एसआई 12, कॉन्स्टेबल 12, पीएसी 06 कॉय, एनडीआरएफ 06 यूनिट 06 नावों के साथ, एसओ 09, कॉन्स्टेबल 105, एसडीआरएफ 02 यूनिट डिप्टी कमांडेंट01, इंस्पेक्टर01,एसआई04, हे0 कानि0 06, व 57 कॉन्स्टेबल को नियुक्त किया गया था।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी रोडवेज में युवाओं की भीड़, प्रशासन के फूले हाथ पैर......

 

 

Leave a Reply