उत्तराखण्ड काशीपुर

बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई, ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज में गांधी जयंती

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – (सुनील शर्मा) काशीपुर के ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज में गांधी जयंती के पर्व को  बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया । गांधी जयंती के इस पावन पर्व  का शुभारम्भ संस्था के चेयरमैन संतोष मेहरोत्रा ने गांधीजी की प्रतिमा के सामने दीप प्रजल्वन और पुष्पार्पण कर किया । जिसके बाद उन्होने अनेक प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से  गांधीजी के सम्पूर्ण जीवन और स्वतन्त्रता के लिए किये गए उनके प्रयासों की विवेचना की और आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला । गांधी जयंती के शुभ अवसर पर कॉलेज के सांस्कृतिक क्लब ने अभूतपूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया । फ़ाइन आर्ट्स की छात्राओं में संध्या, अदिति, रिद्धि, प्राची और वैष्णवी ने पोस्टर बनाकर गांधी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं को एक नया रंग दिया । सिमरन और रिंकी ने इस अवसर पर अपने विचारों से  गांधी जी को एक सच्चा सेवक बताते हुये उनके बताये मार्ग पर चलने के लिये सभी छात्र/छात्राओं को प्रेरित किया | साथ ही मानिक गुप्ता और तमन्ना रावत ने अपने प्रेरात्मक गीतों से और दीक्षा और परिधि ने अपने सांस्कृतिक नृत्य के माध्यम से सभी को एक खुशनुमा माहौल में झूमने पर विवश कर दिया । संस्थान की सचिव शिवानी मेहरोत्रा, संस्था प्रमुख प्रतिमा सिंह ने भी छात्र/ छात्राओं को गांधी जी के दिये संदेशों को अपने जीवन में उतारने का संदेश दिया । अंत में सभी प्रतियोगियों को उनके संचालित कार्यक्रम के लिये सर्टिफिकेट वितरित किये गये । इस मौके पर कॉलेज के  सभी अध्यापक मोहिंदर पाल,  शीतल,  जूही,  गरिमा,  नितेश,  अक्षय,  इन्द्र्पाल,  श्रद्धा,  महेश और सतीश कांडपाल आदि ने अपनी उपस्थिति दर्शाते हुए छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्धन किया ।

यह भी पढ़ें 👉  महाराष्ट्र का किसान और बेरोजगार कांग्रेस के साथ खड़ा हुआ- अलका पाल

Leave a Reply