लालकुआं

प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी पहुंचे लालकुआं, इन मुद्दों पर हुई बात

ख़बर शेयर करें -

लालकुँआ – (जफर अंसारी) उत्तराखंड वन विभाग के मुखिया राजीव भरतरी डौली रेंज वन परिसर लालकुआं पहुंचे जहां उन्होंने अपने अधीनस्थों की बैठक ली और उन्होंने कहा कि मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए वन विभाग लगातार हाथी दीवार, सुरक्षा खाई एवं सोलर फेंसिंग लगाने का काम कर रहा है और अब तक वन विभाग ने ऐसे तमाम संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करके कार्यवाही भी की है उन्होंने कहा कि जो बचे हुए क्षेत्र हैं वहां पर भी क्षेत्रवासियों की मांगों के अनुरूप वन विभाग आवश्यक कार्यवाही अमल में लाएगा वही वन भूमि पर बढ़ रहे अतिक्रमण के मामले पर उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में विभाग स्टाफ की कमी से जूझ रहा है ऐसे में फॉरेस्ट गार्ड की भर्तियां होनी है और जल्द ही इसको अमलीजामा पहनाने के बाद विभाग का स्टाफ भी पूरा हो जाएगा और वन भूमि पर अतिक्रमण हटाने की ठोस कार्यवाही की जाएगी उन्होंने कहा कि फौरी तौर पर भी वन कर्मियों को एलर्ट मोड पर रखा है और जहां भी अतिक्रमण की शिकायतें मिलती हैं वहां विभाग की टीम पहुंच कर अतिक्रमण को रोकने का काम कर रही है इसके अलावा राज्य में बनाए गए कई वन्य अभ्यारण को विकसित करने के लिए भी तेजी के साथ काम किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जंगलों में शाकाहारी जानवरों के लिए पर्याप्त भोजन मिलता है इसके लिए भी डौली रेंज द्वारा ग्रास नर्सरी विकसित की गई है जहां 14 प्रकार की घास उगाई गई है और इन्हें जंगलों में रोपने का काम भी किया जा रहा है ताकि चीतल, हाथी सहित तमाम शाकाहारी जानवरों को जंगल के भीतर ही पर्याप्त मात्रा में भोजन मिल सके और वह भटक कर आबादी वाले क्षेत्रों में ना पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  पैथोलॉजी लैब के सत्यापन के लिए की जा रही कार्रवाई के तहत स्वास्थ्य विभाग ने की 14 पैथोलॉजी लैबों में छापेमारी…..

Leave a Reply