
लालकुआं– (जफर अंसारी) लालकुआं हल्द्वानी चोरगलिया पंतनगर के लोगों के लिए नई खुशखबरी कि अब उनके शहर हल्दुचौड में एक मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल बनकर तैयार हो चुका है ।
पर इस सिनेमा हॉल में पिक्चर देखने कोई नहीं आता क्योंकि जब से कोविड-19 शुरू हुआ तब से आज तक इस सिनेमा हॉल में कोई पिक्चरें नहीं चली और यह चमचमाता सिनेमा हॉल सुनसान पड़ा है । और इसकी चमक मानो फीकी पड़ गई हो सिनेमा हॉल संचालक योगेश मेहतोलिया ने बताया कि कोविड-19 नहीं आता तो अभी तक सिनेमा हॉल लोगों से खचाखच भरा होता
और लोगों को नई नई मूवी देखने को मिलती साथ ही क्षेत्र के लिए यह बड़ी गर्व की बात है कि क्षेत्र में मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल बनकर तैयार हो चुका है और सिर्फ जनता को समर्पित करना है ।

