कालादुंगी

तेज बारिश से नदी नाले आए उफान पर , नैनीताल कालाढूंगी मार्ग पर रोड कटकर गिरी खाई में

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी – (ज़ुबैर आलम)  काफी समय से पहाड़ों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर है इसी के कारण कालाढूंगी नैनीताल के बीच मंगोली नामक गांव के पास आधी रोड से थोड़ा सा ज्यादा हिस्सा कटकर खाई में जा गिरा | राहगीरों को बहुत सावधानी पूर्वक निकाला जा रहा है पुलिस व अन्य लोग की मदद से रास्ते को राहगीरों के लिए निकलने लायक बनाया गया | बताते चलें कालाढूंगी नैनीताल मार्ग पहाड़ी रास्तों से आने वाले खेती-बाड़ी करके अपने सब्जियों को मंडी लाते हैं वही कुछ लोग खाद्य पदार्थ वह अन्य खाने-पीने की सामग्री तथा हर तरीके के जीवन चक्र को चलाने वाली सामग्री का आदान प्रदान कालाढूंगी नैनीताल मार्ग से करते हैं जिसकी वजह से  नैनीताल में पर्यटक और  वहां के रहने वाले लोगों को सभी प्रकार के सामग्री को पहुंचाने के लिए हल्द्वानी नैनीताल और कालाढूंगी नैनीताल के लिए सकुशल जाने के लिए ज्यादातर लोग इन्हीं दो मार्गो का इस्तेमाल करते हैं |

Leave a Reply