उत्तराखण्ड लालकुआं

डौली रेंज लालकुआं में सेमल तस्करी कर रहे वाहन को किया सीज़

ख़बर शेयर करें -

लालकुआ (जफर अंसारी) डौली रेंज लालकुआं में सेमल तस्करी कर रहे वाहन को किया सीज़ रेंजर डौली के नेतृत्व में मुखबिर ख़ास की सूचना पर किच्छा-बरेली हाईवे के किच्छा दरऊ चौराहे के पास के वन उपज सेमल लकड़ी लगभग 80 कुंटल का अवैध अभिवहन करने पर 01ट्रैक्टर ट्रॉली स्वराज 744 पंजीकरण नंबर Uk06Au 7803 को पकड़ा लिया तथा लालकुआ रेंज परिसर में लाकर सीज़ कर दिया। वाहन चालक मौक़े पर फ़रार हो गया। रेंजर अनिल जोशी ने बताया कि उक्त वाहन में अवैध रूप से सेमल लकड़ी ले जा रहे थे और सेमल लकड़ी की तस्करी की विस्तृत जाँच की जा रही है। प्रथम दृष्टिया प्राप्त सूचना तथा जाँच के अनुसार राजस्व क्षेत्र से उक्त सेमल वृक्षों के पातन पश्चात अवैध रूप से निकासी की बात सामने आ रही है। प्राथमिक रुप वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर वाहन सीज कर दिया गया। और वन उपज से संबंधित अवैध कार्यों के विरुद्ध प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग संदीप कुमार तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मार्तोलिया के निर्देशन में सख़्त कार्यवाही की जा रही है। वन सम्पदा की चोरी करने वाले लोगों को किसी भी सूरत मे बक्शा नही जाएगा। टीम में रेंजर अनिल जोशी , डिप्टी रेंजर मनोज जोशी वन दरोगा दिनेश पंत सामयिक कर्मी अर्जुन भाकुनी, राजेंद्र लटवाल, साहिद बेग, हिमांशु, दिनेश जोशी आदि थे।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा से क्षतिग्रस्त कोटद्वार स्थित मालन नदी पुल के पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा लेने पहुंचे  जिलाधिकारी आशीष चौहान…..

Leave a Reply