काशीपुर

ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के छात्र/छात्राओं का विभिन्न संस्थानों में इंटर्नशिप/प्लेसमेंट की लिये चयन

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – (सुनील शर्मा) काशीपुर जो कि कुमाऊँ विश्वविध्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त एवं व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्थान के छात्र/छात्राओं का चयन इंटर्नशिप/प्लेसमेंट के लिये विगत माह में कोविड की कठिन परिस्थितियों के दौरान भी विभिन्न कंपनियों/संस्थानों में हुआ । जंहा एनिमेशन पाठ्यक्रम के छात्र सुमित प्रमानिक का रंगसंगम आर्ट स्कूल, बंगलोर में फ़ैकल्टी के रूप में, वैभब कश्यप का “द सोशल मैनेजमेंट , नई दिल्ली में विडियो एडिटर के रूप में, ऋतिक का सेविनैयर इंडिया प्रा0 लिमिटेड में चयन हुआ वहीं इमरान अंसारी और मोहसीन अहमद ने प्रोपेल गुरु, नोएडा में नियुक्ति पाई । दूसरी और बी.जे.एम.सी. की छात्रा हिमानी थटोला, रिया तोमर, हर्षिता शर्मा के साथ- साथ एनिमेशन के साबिर सैफी और तनवीर का चयन ए0 बी0पी0 एल0 में विभिन्न पदों पर हुआ । अंजलि राठौर और उंजिला फातिमा ने सिटी न्यूज़, काशीपुर में चयनित होकर संस्थान को गौरवान्वित किया । फ़ैशन डिज़ाइनिंग की छात्राओं अमनदीप, मीनाक्षी और दीपा आर्या ने भी साज डिवाइन इंस्टीट्यूट, अंबाला में और तरुण मूलचंदानी ने भी असिस्टेंट फ़ैशन डिजाइनर के रूप में नियुक्ति पाई । अन्य छात्र/छात्राओं में सिमरन सहोता, क्षितिज सागर, ज्योत्सना अधिकारी ने भी इंटर्नशिप/प्लेसमेंट के लिये चयनित होकर संस्थान का नाम रोशन किया । संस्थान के उपरोक्त सभी छात्र/छात्राओं का इंटर्नशिप/प्लेसमेंट के लिये चयन होने पर अध्यक्ष श्री संतोष मेहरोत्रा जी, सचिव सुश्री शिवानी मेहरोत्रा, ससंस्था प्रमुख सुश्री प्रतिमा सिंह और सभी अध्यापक वर्ग ने सभी छात्र/छात्राओं को बधाई दी और उन्हें चयनित संस्था में पूर्ण मेहनत के साथ कार्य करने के लिये प्रेरित किया ।

Leave a Reply