Breaking News

बत्ती गुल’ के अंधेरे से गूंजा विरोध: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ एकजुट हुआ समाज…. “खटीमा क्षेत्र में सड़कों को मानसून से पूर्व गड्ढा मुक्त करने का कार्य प्रगति पर, 15 मई तक लक्ष्य पूर्ण करने का दावा” नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले बर्खास्त फौजी को पौड़ी पुलिस ने दिल्ली से धर दबोचा। स्कूली छात्राओं की सुरक्षा हेतु पिंक यूनिट स्क्वायड ने छात्राओं से मिलकर सुरक्षा के प्रति बढाया उनका आत्मविश्वास। महिला सशक्तिकरण का जीवंत प्रतीक बन रही बालिका निकेतन की बेटियां : रेखा आर्य “जवाहर नवोदय विद्यालय के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं”

ग्रामीण परिवारों को मालिकाना हक देने के लिए सीएम से मिले चुघ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – (शादाब हुसैन)  भाजपा चुनाव संचालन समिति के प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ ने शिष्टमंडल के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से खटीमा में मुलाकात कर उन्हें रुद्रपुर सहित प्रदेश के उन सभी ग्रामीण परिवारों को भूमि का मालिकाना हक दिये जाने का आग्रह किया जो ग्राम नगर पालिका व नगर निगम  क्षेत्र में शामिल किये गये हैं। चुघ ने ऐसे ग्रामों के निवासी परिवारों को उनकी भूमि पर मालिकाना हक दिए जाने के संदर्भ में मुख्यमंत्री धामी से विस्तार में चर्चा की और उन्हें ज्ञापन सौंपकर इस संदर्भ में अपने स्तर से शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया। चुघ ने मुख्यमंत्री को बताया कि रुद्रपुर व प्रदेश के अन्य स्थानों पर  शहरी क्षेत्र में शामिल हुए गांवों को प्रधानमंत्री भू स्वामित्व योजना के अंतर्गत मालिकाना हक का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा रुद्रपुर के ग्राम भूरारानी, फुलसुंगी, फुलसुंगा, बिगवाडा, फौजी मटकोटा, फाजलपुर, महरोला,रुद्रपुर देहात के हजारों परिवारों को वर्ष 2018 में नगर निगम रूद्रपुर की सीमा विस्तार के उपरांत शहरी क्षेत्र में शामिल कर लिया गया था। जिस कारण इन गांवों के परिवार प्रधानमंत्री भू स्वामित्व योजना के लाभ से वंचित है। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि पूरे प्रदेश में ऐसे कई ग्राम शामिल है। ग्रामीण परिवारों के हितों को देखते हुए अब तक जो भी ग्रामीण क्षेत्र शहरी क्षेत्रों में शामिल हुए हैं वहां के परिवारों को भी अपने घर का मालिकाना हक दिलाने के लिए प्रदेश सरकार को सार्थक कदम उठाने की आवश्यकता है। वार्ता के पश्चात मुख्यमंत्री धामी ने कुमाऊं आयुक्त से मोबाईल पर इस संबंध में बात की और तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शिष्टमंडल में अमित पांडे, विधायक प्रेम सिंह राणा, चंदन भट्ट, नंदन खड़ायत, राज कोली आदि शामिल थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!