लालकुआं

कांग्रेसी नेता डॉ. पाल ने टिकट मिलने पर दमदार तरीके से लड़ने की कहीं बात

ख़बर शेयर करें -

लालकुआँ – (जफर अंसारी)  लालकुआँ और हल्द्वानी क्षेत्र के प्रमुख उधोगपतियो मे शामिल काँग्रेसी नेता डॉक्टर अजय पाल ने काँग्रेस पार्टी से दावेदारी पेश करते हुए राजनीति मे हलचल मचा दी है जिसके बाद अब लालकुआँ और हल्द्वानी सीट पर पहले से टकटकी लगाये बैठे प्रत्याशियों मे बैचैनी होती दिख रही है । बताते चले कि प्रमुख कारोबारी एवं समाजसेवी डॉक्टर अजय पाल पिछ्ले कई वर्षो से सामाजिक कार्य करते हुए अपने निजी हॉस्पिटल के द्वारा जगह जगह निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाते हुए समाजसेवा का कार्य करते आ रहे है वही अपने संस्थानों मे सैकड़ों लोगो को रोजगार देने का कार्य भी वर्षो से करते आ रहे है, पिछ्ले 6 महिने पहले काँग्रेस पार्टी मे शामिल होने के बाद से राजनीतिक गलियारों मे उनकी उम्मीदवारी की चर्चाये होने लगी थी अब लालकुआँ और हल्द्वानी विधानसभा मे उनकी सक्रियता से काँग्रेस से टिकट की इच्छा रखने वालों मे बेचेनी दिख रही है वही डॉक्टर अजय पाल ने कहा कि समाजसेवा के साथ साथ अब राजनीति मे अपना योगदान दिया जा रहा है यदि कांग्रेस पार्टी उन्हे चुनाव लड़ने का एक मौका देती है तो वे पार्टी के आदेश को सिर माथे रखकर चुनाव लड़ने के लिये तैयार है और यदि हाईकमान किसी को चुनाव लड़ाने का आदेश देती है तो एक वे एक वफादार सिपाही की तरह मिलकर पार्टी द्वारा चयनित उम्मीदवार को चुनाव लड़वायेंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  जगंल में खेला गया बड़ा खेल, लालकुआँ-वन तस्कर जंगल के रक्षकों के साथ मिलीभगत कर काट दिए 15 बेशकीमती खैर के पेड़…..

Leave a Reply