उत्तराखण्ड काशीपुर

आयुष्मान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) आयुष्मान हॉस्पिटल जसपुर द्वारा ग्राम पत्तरामपुर में  ग्राम प्रधान  गुरुचरण सिंह (तोता) के सौजन्य से एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया गया जिसमें हॉस्पिटल के वरिष्ठ व अनुभवी डॉक्टर्स की टीम ने 345 से अधिक जरूरतमंद मरीजों को परामर्श दिया एवम निशुल्क दवाइयां भी दी। शिविर में हड्डी एवम जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकास गहलोत एवम डॉक्टर आलिम , मेडिसिन विभाग के डॉक्टर योगेश चौहान, नवजात एवम बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पूजा बिष्ट, स्त्री एवम प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भावना सिसोदिया द्वारा सैकड़ों मरीजों को देखा गया व उनकी समस्याओं का इलाज किया गया। हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर मोहित वोहरा ने बताया के अब जसपुर आयुष्मान हॉस्पिटल में समस्त प्रकार के रोगों के डॉक्टर द्वारा इलाज की सुविधा उपलब्ध है। हॉस्पिटल में डॉक्टर भावना सिसोदिया द्वारा महिलाओं से संबंधित बीमारियों का सफल इलाज किया जा रहा है एवम हॉस्पिटल में नॉर्मल डिलीवरी, बड़े ऑपरेशन द्वारा डिलीवरी, बच्चेदानी के समस्त प्रकार के इलाज एवम ऑपरेशन भी डॉक्टर भावना द्वारा किए जा रहे हैं। हॉस्पिटल में बच्चो के लिए नर्सरी की सुविधा एवम सभी प्रकार के टीकाकरण की सुविधा भी उपलब्ध है।शिविर में हॉस्पिटल के डायरेक्टर डायरेक्टर विपिन गहलोत, डायरेक्टर हर्ष कक्कड़, मैनेजर नासिर खान, सुनीत चौहान, राम रुचि झा, हाशिम सैफी, दिनेश कुमार, यासमीन, रोहित कुमार, रजविंदर, नाजिश, अमीर खान, राहुल कश्यप, फैजल के अलावा पूर्व प्रधान सरदार सिंह, गुरुद्वारा पत्तरामपुर अध्यक्ष अजीत सिंह, सुंदर सिंह (गोल्डी), कुलवंत सिंह, नरेंद्र सिंह, जयमल सिंह, मुनेश कुमार एवम शाहिद अली मोजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की बिजली अडानी के हाथों में गिरवी : जितेन्द्र सरस्वती

Leave a Reply