उत्तराखण्ड कोटाबाग ज़रा हटके

प्रशासक ने किया कोटाबाग विकासखंड का निरीक्षण……..

ख़बर शेयर करें -

कोटाबाग- जिलाधिकारी महोदय, नैनीताल के निर्देशानुसार कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत विकासखंड कोटाबाग में प्रशासक/उपजिलाधिकारी कालाढूंगी श्रीमती रेखा कोहली ने पहली समीक्षा बैठक की गई। उक्त बैठक से पूर्व प्रशासक/उपजिलाधिकारी द्वारा विकासखंड कार्यालय कोटाबाग में अभिलेखों का परीक्षण करने के साथ साथ धन आवंटन, ड्यूटी रोस्टर, लोगों की उपस्थिति से संबंधित जानकारी ली। उसके बाद विकासखंड कार्यालय में बने महिला समूह द्वारा संचालित ग्रोथ सेंटर की भी निरीक्षण किया,

 

यह भी पढ़ें 👉  भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन…….

ग्रोथ सेंटर में महिला समूह के द्वारा विक्रय हेतु खाद्य सामग्री लोकल एवं पहाड़ी उत्पादों से संबंधित जानकारी दी, तथा उक्त कार्य से हो रही आमदनी के बारे में भी बताया। प्रशासक/उपजिलाधिकारी द्वारा महिला समूह के द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना करते बताया कि उक्त सेंटर के माध्यम से उत्तराखंड राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में उत्पादन करने के बाद खाद्य उत्पादों का विक्रय देश – विदेश में प्रख्यात हुआ है। विकासखंड कार्यालय में प्रशासक/उपजिलाधिकारी द्वारा ली गई

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा 3 से 9 दिसंबर 2024 फिट इंडिया वीक 2024 का हुआ शुभारंभ………

 

बैठक में बीडीओ कोटाबाग से बेलपडाव स्थित बंद पड़े ग्रोथ सेंटर के बारे में जानकारी ली, उसके बाद प्रशासक श्रीमती कोहली द्वारा बेलपडाव स्थित ग्रोथ सेंटर को जल्द खुलवाने के निर्देश दिए गए। श्रीमती कोहली द्वारा बताया गया कि स्वरोजगार योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी महोदय नैनीताल के निर्देशन में महिला समूह द्वारा संचालित ग्रोथ सेंटर से स्थानीय महिलाओं को रोजगार प्राप्त होता है,

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार की महत्वपूर्ण पहल

 

ऐसे में बंद ग्रोथ सेंटर को जल्द ही खोले जाने के बाद महिलाओं को नियमानुसार रोजगार प्राप्त होगा। इस दौरान प्रशासक उपजिलाधिकारी कालाढूंगी श्रीमती रेखा कोहली जी के अतिरिक्त बीडीओ कोटाबाग श्री जगदीश चंद्र पंत, सहायक खंड  विकास अधिकारी श्री विनोद कुमार भट्ट, बी एम एम श्री शिव कुमार श्रीवास्तव, जे ई मनरेगा श्री गौरव तिवारी एवं विकासखंड के कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply