Uncategorized

डेंगू के मिले 3 नए मरीज,अब तक 21 लोगों को हुआ डेंगू-देखें कहा की है ये खबर

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – (निशा) देहरादून जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या बढती जा रही है | बुधवार को देहरादून जिले में डेंगू के तीन नए मरीज मिले है | बुधवार को जिन तीन मरीजों में डेंगू बुखार की पुष्टि हुई है उनमें से 1 महिला और दो पुरुष शामिल है |महिला की उम्र 22 साल और पुरुष की उम्र 41 व 31 बताई जा रही है | इनमे से एक मरीज मैक्स अस्पताल और दो श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती हैं तीनों मरीजों की स्थिति अभी ठीक बताई जा रही है | । जिला वेक्टर जनित रोग अधिकारी सुभाष जोशीने बताया कि बुधवार को स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की टीम   देहरादून जिले के डेंगू प्रभावित व संवेदनशील क्षेत्रों में सघन लार्वा सर्वे, सोर्स रिडक्शन और लार्वीसाइड, इंसेक्टिसाइड का छिड़काव व फॉगिंग करवाया गया । कई जगह लार्वा पाए गए, जिन्हें नष्ट कर दिया गया है | उन्होंने  बताया  डेंगू से लोगों को बचाने के लिए जन जागरूकता अभियान व डेंगू पखवाड़ा चलाया जा रहा है |वहीं स्वास्थ्य कार्यकता और नगर निगम क्षेत्रों में लगातार निगरानी रख रहा है ।

Leave a Reply