उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

कोटद्वार जीजीआईसी की दो बालिकाओं का चयन राष्ट्रीय टीम में…….

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- अंडर 17 बाक्सिंग में मनीषा नेगी तो अंडर 14 हाकी में अलीशा कहकशां बनी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा । मनीषा नेगी (अंडर 17 राष्ट्रीय बाक्सिंग खिलाडी़ ) कोटद्वार। खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का जलवा अब राष्ट्रीय स्तर पर भी दिखने लगा है। गढ़वाल जिले के कोटद्वार नगर निगम क्षेत्रांतर्गत राजकीय बालिका इंटर कालेज की दो बालिका खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय टीम में चयनित होकर अपनी खेल प्रतिभा के दम पर अपने खेल शिक्षक, माता-पिता एवं कोटद्वार का नाम राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया है।

 

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया टर्मिनल, यात्रियों को बेरियर के पास ही रोका.......

दोनों बालिकाओं के राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर बच्चों के माता-पिता सहित उनका विद्यालय भी गौरवान्वित महसूस कर रहा है। अलीशा कहकशां ( अंडर 14 राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी ) राजकीय बालिका इंटर कालेज की पीटीआई ( खेल शिक्षक) अनिता नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि मनीषा नेगी अंडर 17 के 67-70 किलोग्राम भार वर्ग में दिल्ली में चल रही बाक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेगी। वहीं अलीशा कहकशां अंडर 14 हाकी प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेगी। अनिता नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि अलीशा पूर्व में दो बार राज्य स्तरीय हाकी प्रतियोगिता में भी भाग ले चुकी है।

Leave a Reply