उत्तराखण्ड काशीपुर

आप नेता दीपक बाली ने 25 बेडों के वार्ड के लिए स्वयं के खर्च पर बनाया अस्पताल

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) राजनीती को दरकिनार करते हुए काशीपुर के समाजसेवी एवं आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों की जान बचाने के उद्देश्य तथा जनता की सुविधा के लिए आगे बढ़कर प्रशासन का सहयोग करते हुए राजकीय चिकित्सालय एलडी भट्ट में सहयोग करते हुए डॉक्टर्स, फिजिशियन, टेक्निशियन तथा नर्सें उपलब्ध कराकर सभी सुविधाओं से सुसज्जित 25 बेडों सहित दो कोविड वार्डों को संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव कुमार तथा अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पी के सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से शुभारंभ किया ताकि क्षेत्र की जनता को भटकने के बजाए समय पर बेहतर उपचार मिल जाये, साथ ही आप नेता दीपक बाली ने प्रशासन से कोरोना महामारी में आगे भी हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया है। आपको बता दें कि रामनगर रोड स्थित एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में 25 बेड का कोविड वार्ड तो था। लेकिन डाक्टर और टैक्नीशियन न होने की वजह से यहां कोविड मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज नही किया जा रहा था काशीपुर निवासी समाजसेवी व आप नेता दीपक बाली ने शासन प्रशासन को बीते दिनों 25 बेडों के वार्ड के लिए अपनी ओर से स्वयं के खर्च पर डाक्टर्स और टैक्नीशियन के साथ साथ अन्य व्यवस्थाऐं करने का प्रस्ताव दिया था। जिसके बाद शासन प्रशासन द्वारा उनके प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी गई। सरकारी अस्पताल में 25 बेडों का शुभारंभ कर उपजिलाधिकारी गौरव कुमार ने कहा कि राजकीय चिकित्सालय में जनसहयोग से कोविड के 25 बेडों के अस्पताल का शुभारंभ किया गया है जहाँ कोविड के मरीजों का उपचार किया जायेगा। उपजिलाधिकारी ने बताया कि इस वार्ड में डाक्टर और मेडिकल स्टाफ दीपक बाली के सौजन्य से उपलब्ध कराये गये हैं। 25 में से तीन बेड वेंटिलेंटर के साथ तैयार हैं। वहीं राजकीय चिकित्सालय के अधीक्षक डा. पी के सिन्हा ने बताया कि फिलहाल मेडिकल व नर्सिंग स्टाफ की व्यवस्था हो गई है। यदि आवश्यकता होगी तो सीएमओ से मांग की जायेगी। वहीं फाइनल इयर की नर्सिंग पाठ्यक्रम की छात्राओं का सहयोग लिया जा रहा है। एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में प्रारंभ हुए 25 बेडों के कोविड वार्ड में प्रशासन द्वारा गोविंद बल्लभ पंत के प्रधानाचार्य अजय कोशिक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  किसान सहकारी चीनी मिल लिमिटेड नादेही उधम सिंह नगर के नए पराई सत्र 2024 25 का विधिवत शुभारंभ......

Leave a Reply