उत्तराखण्ड रुद्रपुर

154 पाऊच अवैध कच्ची शराब के साथ 03 व्यक्ति एडीटीएफ उधमसिंहनगर की गिरफ्त में।

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-(एम् सलीम खान) उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के आदेशानुसार नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एडीटीएफ जनपद उधम सिंह नगर द्वारा थाना रुद्रपुर क्षेत्र अंतर्गत नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कमाल हसन  एडीटीएफ टीम  द्वारा दिनांक 03/02/22 को नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थाना  रुद्रपुर भूरारानी रोड से 52 पाउच कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना रुद्रपुर में मुक़दमा fir no 142/2022, धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया

 

यह भी पढ़ें 👉  नकली नोट खपाने वाले गिरोह का एक और सदस्य पुलिस की गिरफ्त में.....

व ब्लॉक तिराहे के पास से 102 पाउच कच्ची शराब व तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल अपाचे लाल रंग के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना रुद्रपुर में मुकदमा fir no. 143/22 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

नाम पता अभियुक्त :

यह भी पढ़ें 👉  ब्यूटी पार्लर में तैयार हो रही कस्टमर के बैग से 03 तोले के सोने के हार में हाथ साफ कर महिला हुई फरार......

1-  नवल साहनी पुत्र भगवान साहनी निवासी भूरारानी थाना रुद्रपुर उम्र 37 वर्ष

2-  गुरजीत सिंह उर्फ बंटी पुत्र कश्मीर सिंह निवासी खानपुर नई बस्ती थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश  उम्र 24 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  नकली नोटों के मामले में पुलिस का खुलासा' अब तक 48 से अधिक लोगों को किया गिरफ्तार......

3- नंदू पुत्र शालिग राम निवासी खानपुर नई बस्ती थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र 21 वर्ष

पुलिस टीम:-

1:-  कमाल हसन प्रभारी, एडीटीएफ उधम सिंह नगर

2: कानि0आसिफ़ हुसैन

3: कानि0 दीपक कठेत

4: कानि0 विनोद कन्याल

5: कानि0 जरनैल सिंह

6: म0का0 कंचन चौधरी

7: म0का0 अरुणा चंद शामिल हैं।

Leave a Reply