उत्तराखण्ड रुद्रपुर

केंद्रीय रक्षा मंत्री और  पर्यटन मंत्री अजय भट्ट ने पंडित रामसुमेर शुक्ला मेडिकल कॉलेज में सांसद निधि से क्रय किए गए उपकरणो का किया लोकार्पण

ख़बर शेयर करें -

 रूद्रपुर-(एम सलीम खान) केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री एवं सांसद  अजय भट्ट ने आज रूद्रपुर पपहुचकर पं0 राम सुमेर शुक्ला राजकीय मेडिकल कॉलेज में सांसद निधि के माध्यम क्रय किये गये विभिन्न उपकरणों का लोकार्पण किया गया। उन्होने बताया कि 56 लाख 60 हजार 850 रू0 की लागत से 3 वेन्टिलेटर, 11 लाख रूपये की लागत से 4 हाईफ्लो नज़ला एक्जेनला, 5 लाख 80 हजार की लागत से 10 मल्टीपेरा मोनीटर, 4 लाख 25 हजार की लागत से 5 बीपैप, 3 लाख 25 हजार की लागत से 1 मोबाईल एक्स-रे मशीन, 72 हजार की लागत से 2 ईसीजी मशीन, 57 हजार 450 रू0 की लागत से 5 सेनेटाईजर, 3 हजार 920 रू0 की लागत से 5 ग्लूकोमीटर, 9 हजार 240 रू0 की लागत से 10 स्टेथोस्कोप, 16 हजार रू0 की लागत से 1 प्रिंटर-स्केनर आदि उपकरणों का क्रय कर लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त 10 लाख 85 हजार 900 रू0 की धनराशि से 1 हजार ली0 क्षमता के आॅक्सीजन टैक के क्रय किया गया है। उन्होने बताया कि कोविड-19 की दृष्टिगत सांसद निधि से अमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से उक्त सभी उपकरण क्रय किये गये है जिनका आज लोकार्पण किया गया है। उन्होने कहा कि सीएमओ द्वारा अवगत कराया गया है कि कुछ उपकरणों में स्टेबलाईजर की कमी है जिस कारण उनके संचालन में समस्या आ रही है जिसके के लिए लगभग 15 लाख रू0 की अवश्यकता है। उन्होने बताया कि उक्त समस्या के निस्तारण के लिए मेरे स्तर से शीघ्र ही धनराशि अवमुक्त की जा रही है। ताकि भविष्य में किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए हमारे पास उच्च गुणवत्ता के सभी उपकरण तैयार रहे। इस दौरान मा0 सांसद ने मेडिकल कॉलेज मे सभी उपकरणों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विधायक राजकुमार ठुकराल, जिलाध्यक्ष भाजपा शिव अरोरा, अध्यक्ष उत्तराखण्ड वन विकास निगम सुरेश परिहार, भारत भूषण चुघ, मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ0 सुनिता चुफाल रतूड़ी, एसीएमओ हरेन्द्र मलिक, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 डीएस पंचपाल, अस्पताल प्रबन्धक डॉ0 अजयवीर सिंह, डॉ0 एमपी तिवारी, एएनएम दीपा जोशी आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  देह व्यापार के संचालन में लिप्त एक बड़े गिरोह का हुआ पर्दाफाश, पुलिस ने महिला सरगना सहित 05 को किया गिरफ्तार.....

Leave a Reply